
murder,drugs,crime,road accidents,Vehicle Theft,shajapur news,
सारंगुपर. बीते वर्ष 2017 में सारंगुपर थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में चार गुना एवं मादक पदार्थों के मामलों में पांच गुना इजाफ़ा हुआ है। वहीं वाहन चोरी के प्रकरणों में पचास फीसदी गिरावट हुई है। नेशनल हाईवे पर स्थित होने एवं जनसंख्या अपराधों की दृष्टि से जिले के दूसरे बड़े सारंगुपर थाने में सड़क दुर्घटनाएं भी पुलिस का सिरदर्द बनी हैं। वर्ष 2016 के मुकाबले महज सात दुर्घटनाएं कम हुई। वर्ष में कुल 88 छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हुईं। सड़क हादसे पर लगाम लगाने पुलिस ने 375 लोगों से 2.50 लाख रुपए का राजस्व वसूला है।
कालीसिंध नदी के पुल का जाम रहा पुलिस के लिए चुनौती
वर्ष 2017 में सारंगुपर पुलिस के लिए गोपालपूरा से लेकर 85 मील तक करीब 20 किलोमीटर के दायरे में कालीसिंध नदि स्थित बने अंग्रेजों के जमाने में बने कालीसिंध पुल तथा धनोरा, बिलोदा मैं लगने वाला जाम चुनौती रहा। वहीं बाढ़ के पानी में कालीसिंध पुल का एप्रोच कटने से यातायात प्रभावित हुआ, पुलिस को जाम के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।
पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारा
शुजालपुर पत्रिका. मंडी क्षेत्र स्थित रोकडिया हनुमानमंदिर के समीप पुरानी रंजीश के चलते एक युवक के साथ मारपीट करते हुए चाकुबाजी की गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार हरिप्रसाद पिता भागीरथ लोहार निवासी मोती मोहल्ला फ्रीगंज शुजालपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे जब वह रोकडिय़ा हनुमान मंदिर के पास बैठा हुआ था तो सोनू मीणा व विनय मीणा निवासी फ्रीगंज शुजालपुर ने पुरानी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया और चाकू से हमला किया। इस हमले में हरिप्रसाद को सीने में चोट आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध मारपीट तथा धमकाने का मामला दर्ज किया।
जीआरपी ने पकड़े तार चोर
मक्सी. मक्सी रेलवे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो तार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी गई रेलवे की संपत्ति भी जब्त की है। रेलवे पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 1 अगस्त 2017 की रात को मक्सी स्टेशन यार्ड स्थित टॉवर वैगन शेड से अज्ञात आरोपी केटनरी व कांटेक्ट कॉपर वायर करीब 98 किलो चोरी कर फरार हो गए थे। मामले की जानकारी लगने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई थी। रेलवे पुलिस को 13 अगस्त को चोरी हुई संपत्ति में से 15 हजार रुपए के 75 किलो केटनरी व कांटेक्ट कापर वायर झरनेश्वर की पहाडिय़ों से जब्त किया गया था। इस मामले में रेलवे पुलिस को 17 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली और उन्होंने कनासिया नाके पर 2 संदिग्ध व्यक्तियों पूछताछ की गई। उनके पास मिले सामान की जांच की गई तो उसमें से केटनरी व कांटेक्ट कॉपर वायर मिले। पूछने पर दोनों ने अपना नाम कैलाश पिता बलदेव चौहान (32) निवासी चांदन गांव जिला आगर व मुकेश पिता रमेश अहिरवार (32) निवासी ग्राम भरड़ जिला शाजापुर बताया। आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।
Published on:
19 Jan 2018 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
