22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Russia Ukraine War : इंडियन एंबेसी बोली- भारत लौटने को तैयार रहें, फिर किया इंकार, जंग के बीच इस हाल में हैं छात्र

-युक्रेन में फंसा मध्य प्रदेश की बेटी-भारत लौटने के लिए पहले कहा तैयार रहो-अब कहा जा रहा फिलहाल व्यवस्था नहीं है-खुशी दुबे ने बेसमेंट का वीडियो बनाकर भेजा    

less than 1 minute read
Google source verification
News

Russia Ukraine War : इंडियन एंबेसी बोली- भारत लौटने को तैयार रहें, फिर किया इंकार, जंग के बीच इस हाल में हैं छात्र

शाजापुर. मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर के नई सड़क पर रहने वाले शेरू दुबे की बेटी खुशी दुबे यूक्रेन के कीव शहर में एक बेसमेंट में शरण लिए हुए हैं। सोमवार को खुशी ने अपने परिजन को व्हाट्सएप कॉल करते हुए बताया कि, उन्हें इंडियन एंबेसी की ओर से तैयार रहने के लिए निर्देश दिए गए थे। साथ ही, कहा गया था कि यहां पर फंसे सभी विद्यार्थियों को ट्रेन की मदद से ले जाया जाएगा। फिर समीपस्थ देशों की बॉर्डर से पार करवा कर उन्हें एरोप्लेन की मदद से भारत लाया जाएगा।

ऐसे में यहां पर मौजूद करीब 100 से ज्यादा भारतीय विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी कर ली और अगले निर्देशों के लिए इंतजार करने लगे। 4 दिन से बेसमेंट में रह रहे विद्यार्थियों को स्वदेश लौटने की उम्मीद जाग चुकी थी, लेकिन सभी विद्यार्थियों की तैयारियां उसी समय धरी रह गईं। जबकि, इंडियन एंबेसी की ओर से उन्हें सूचना दी गई कि, अभी किसी भी विद्यार्थी को नहीं निकाला जा सकता है। क्योंकि, ट्रेन चालू नहीं हुई है। ऐसे में सभी विद्यार्थी जहां पर हैं, वहीं पर रहें।

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War : हर हाल में रोका जाए युद्ध, संयुक्त राष्ट्र संघ उठाए कोई ठोस कदम- अपील


पिता का इंडियन एंबेसी पर आरोप

खुशी दुबे ने बेसमेंट में फंसे सभी विद्यार्थियों का एक वीडियो भी बना कर परिजन को व्हाट्सएप किया है। खुशी के पिता शेरू दुबे ने कहा कि, जब ये सूचना दी गई कि सभी विद्यार्थियों को ट्रेन से ले जाया जाएगा तो फिर इसे कैंसिल क्यों किया गया। उन्होंने इंडियन एंबेसी के दोहरे रवैए पर सवाल खड़े करते हुए अपनी बेटी सहित सभी विद्यार्थियों को जल्द से जल्द युद्ध के हालातों से बाहर निकालकर स्वेदश लाने की मांग की है।