आज निकलने वाली शाही सवारी की शुरुआत शाम 4.30 बजे तलाब की पाल स्थित जयेश्वर महादेव के मंदिर से होगी। यहां कलेक्टर अलका श्रीवास्तव, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर मीनाक्षी सिंह महादेव की आरती करेंगे। यहां से शुरू होकर सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: मंदिर पहुंचकर महाआरती के साथ संपन्न होगी। इस सवारी में शाही बैंड, महादेव की झांकियां सहित कई हस्तियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। शाही सवारी को लेकर शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हंै। सवारी को लेकर केवल मंदिर समिति ही नहीं बल्कि नगरवासी भी उत्साहित हैं।