24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्तों को आशीष देने आज  निकलेंगे जयेश्वर महादेव

सावन माह के अंतिम सोमवार पर तालाब की पाल स्थित जयेश्वर महादेव भक्तों को दर्शन देने साल में एक बार नगर भ्रमण पर निकलते हैं, लेकिन इस वर्ष सावन माह के अंतिम सोमवार को रक्षा बंधन एवं ग्रहण के चलते समिति सदस्यों ने एक सोमवार पहले ही शाही सवारी का आयोजन किया है।

2 min read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Jul 30, 2017

Jayeshwar Mahadev will come out today to bless the

Jayeshwar Mahadev will come out today to bless the devotees

शाजापुर.
सावन माह के अंतिम सोमवार पर तालाब की पाल स्थित जयेश्वर महादेव भक्तों को दर्शन देने साल में एक बार नगर भ्रमण पर निकलते हैं, लेकिन इस वर्ष सावन माह के अंतिम सोमवार को रक्षा बंधन एवं ग्रहण के चलते समिति सदस्यों ने एक सोमवार पहले ही शाही सवारी का आयोजन किया है।

आज निकलने वाली शाही सवारी की शुरुआत शाम 4.30 बजे तलाब की पाल स्थित जयेश्वर महादेव के मंदिर से होगी। यहां कलेक्टर अलका श्रीवास्तव, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर मीनाक्षी सिंह महादेव की आरती करेंगे। यहां से शुरू होकर सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: मंदिर पहुंचकर महाआरती के साथ संपन्न होगी। इस सवारी में शाही बैंड, महादेव की झांकियां सहित कई हस्तियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। शाही सवारी को लेकर शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हंै। सवारी को लेकर केवल मंदिर समिति ही नहीं बल्कि नगरवासी भी उत्साहित हैं।

किन्नर अखाड़ा प्रमुख होंगे शामिल

जयेश्वर महादेव की शाही सवारी में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल होंगे। आर्कषक झांकिया सभी का मन मोह लेंगी। वहीं इस सवारी में शामिल होने के लिए मुख्य रूप से बिग बॉस फेम और किन्नर अखाड़ा प्रमुख महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी शामिल होंगे। इनके साथ महामंडलेश्वर बद्र बाई मंगलमुखी एवं उज्जैन से प्रधान गुरु अजयदास भी शामिल होंगे।

ओंकारेश्वर महादेव भी निकलेंगे भ्रमण पर

सावन माह के प्रति सोमवार को धानमंडी स्थित ओंकारेश्वर महादेव की सवारी निकाली जाती है। इसी कड़ी में सावन माह के चौथे सोमवार को भी ओंकारेश्वर महादेव की सवारी नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी। भक्त भगवान का पूजन और दर्शन कर अपनेआप को धन्य करेंगे।

चंद्रग्रहण के कारण समिति ने लिया निर्णय

श्रावण माह के अंतिम सोमवार 7 अगस्त को
रक्षाबंधन
पर्व है। वहीं इस दिन दोपहर के बाद सूतक और शाम को चंद्रग्रहण भी है, जिसके चलते दोपहर के बाद
रक्षाबंधन
पर्व मनाना भी निषेध माना गया है। सूतक और चंद्रग्रहण के कारण जयेश्वर महादेव की शाही सवारी श्रावण के चतुर्थ सोमवार को निकाली जा रही है। इस संबंध में मंदिर समिति सदस्यों ने बताया कि पंडितों से विचार-विमर्शके बाद ही आज शाही सवारी निकालने का निर्णय लिया गया है।