23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ ने कहा शिवराज से, ‘MP से बड़े प्यार से विदा करूंगा’, आरक्षण को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

बुधवार को शाजापुर जिले के अकोदिया मंडी शुजालपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने एक बार फिर बीपेजी पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी को बहनें, किसान, कर्मचारी याद आने लगे।

3 min read
Google source verification
kamalnath_comment_at_cm_shivraj_singh_chauhan_in_shajapur_jansabha_in_mp.jpg

शाजापुर। बुधवार को शाजापुर जिले के अकोदिया मंडी शुजालपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने एक बार फिर बीपेजी पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी को बहनें, किसान, कर्मचारी याद आने लगे। लेकिन मध्य प्रदेश की जनता आपको विदा करने के लिए तैयार है।' उन्होने कहा कि मैं भी आपको बड़े प्यार से विदा करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया। उन्होंने जनता से किए अपने सभी पुराने वचन दोहराते हुए जनता से आह्वान किया कि आगामी चुनाव में वो सच्चाई का साथ दे।'

ओबीसी को आरक्षण देने का ऐलान
प्रदेश के चुनावी साल में प्रदेश के प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही हर तरह से जनता को अपनी ओर आकर्षित करने और लुभाने के लिए कई वादे और बड़ी-बड़ी घोषणाएं करना शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में आज बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो, पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने अपने पुराने वादे दोहराते हुए कहा कि हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे, महिलाओं को हर महीने नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए देंगे। फिर से किसानों के लिए कर्जमाफी शुरू की जाएगी। 100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट हाफ और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया।

बीजेपी और सीएम पर साधा निशाना
वहीं बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं शिवराज सिंह जी से पूछता हूं..आपने दिया क्या। महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, भर्ती घोटाला दिया, माफिया राज दिया, बाल अपराध दिया, आदिवासियों को अत्याचार दिया और घर घर में शराब दी। इस चुनाव में मध्यप्रदेश का फैसला होगा और ये फैसला जनता करेगी। जनता अब बीजेपी की असलियत समझ चुकी है और वो उनके झूठे छलावे में आने वाली नहीं है।

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में अनिवार्य होगी योग शिक्षा, सीएम ने किया ऐलान सभी स्कूलों में होगा एक और सब्जेक्ट

भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, बोले प्यार से विदा करूंगा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश इसलिए नहीं आता क्योंकि यहां इतना भ्रष्टाचार है, कोई आने को तैयार नहीं है। अब शिवराज सिंह की भूमिपूजन मशीन बहुत हो गई। चुनाव से पहले इन्होंने भूमिपूजन मशीन शुरू की..जहां जाओ नारियल फोड़ दो। चुनाव से पहले बीजेपी को बहनें, किसान, कर्मचारी याद आने लगे। लेकिन मध्य प्रदेश की जनता आपको विदा करने के लिए तैयार है।' यही नहीं उन्होंने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि मैं भी आपको बड़े प्यार से विदा करूंगा।

बीजेपी ने एमपी को चौपट प्रदेश बना दिया
कमलनाथ ने एक बार फिर उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। कमलनाथ ने कहा कि 'चौपट कृषि रोजगार व्यवस्था, चौपट भर्ती व्यवस्था चौपट शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट उद्योग धंधे और हाल में महाकाल का घोटाला। खोखली सरकार ने खोखली मूर्तियां बनाई जो हवा में उड़ गई। पूरे देश में बीजेपी ने हमारे प्रदेश को कलंकित किया। आज हम सबके सामने चुनौती है कि मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखें, नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखें। हमें प्रदेश को नया रूप देना है।

जनता से किया सच्चाई का साथ देने का आह्वान
कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें भटकता हुआ नौजवान नहीं दिखता, उनकी आंख नहीं चलती। उन्हें चिल्लाता हुआ किसान नहीं दिखता, उनके कान नहीं चलते। लेकिन उनका मुंह खूब चलता है। मैं शिवराज सिंह चौहान को गाने में नहीं हरा सकता, नाचने में नहीं हरा सकता, घोषणाओं में नहीं हरा सकता लेकिन, सच्चाई में हरा सकता हूं। आपने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया। इस कर्ज का फायदा किसे हुआ, सरकार ने 3 लाख 30 हजार करोड़ के बड़े बड़े ठेके दिए और अपना कमीशन बनाया। कमलनाथ ने कहा कि पांच महीने बाद इस बार चुनाव सिर्फ उम्मीदवार का नहीं, इस बार चुनाव हमारी संस्कृति और प्रदेश को बचाने का है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए सच्चाई का साथ दें।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क के मोदी के फैन वाले बयान पर गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले 'कांग्रेस वालों आपकी तो चिड़िया उड़ गई होगी।' VIDEO