
शुजालपुर. शुजालपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की हालांकि बदमाश अपने मंसूबों में नाकामयाब रहा और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। बदमाश ने बैंक के लॉकर रूम को तोड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन वो लॉकर रूम का दरवाजा नहीं तोड़ पाया, बैंक में लगे CCTV में बदमाश की पूरी करतूत कैद हुई है।
दीवार तोड़कर बैंक में घुसा बदमाश
शुजालपुर के सिटी मंडी मार्ग पर स्थित कोटक महिंदा बैंक शाखा को बीती रात बदमाश ने अपना निशाना बनाया। बदमाश रात में करीब 2.30 बजे बैंक के बाहर लगे ATM की दीवार को तोड़कर बैंक के अंदर दाखिल हुआ और फिर छैनी हथौड़ी से बैंक के लॉकर रूम को तोड़ने की कोशिश की। बदमाश ने लगातार लॉकर रूम पर हथौड़े बरसाए लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली और उसे खाली हाथ ही वापस जाना पड़ा।
CCTV में कैद हुईं बदमाश की तस्वीरें
बैंक में लगे CCTV में बदमाश की पूरी करतूत कैद हुई है। CCTV में बदमाश बैंक में दाखिल होते और लॉकर रूम के दरवाजे को हथौड़े से तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। ये तो किस्मत अच्छी रही कि लॉकर रूम का दरवाजा बदमाश से नहीं टूटा वरना वो लाखों रुपए चुरा लेता। हैरानी की बात तो ये है कि करीब आधे घंटे तक बदमाश बैंक के अंदर हथौड़े बरसाता रहा लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
बैंक प्रबंधन की बड़ी चूक
महिंद्रा बैंक शाखा में हुई चोरी की असफल कोशिश ने बैंक प्रबंधन की बड़ी चूक को उजागर कर दिया है। जिस एटीएम की दीवार को तोड़कर बदमाश बैंक में दाखिल हुआ था वहां पर गार्ड की तैनाती नहीं है और इसी का फायदा बदमाश ने उठाया। सुबह जब लोगों ने एटीएम की दीवार टूटी देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैंक का अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए लेकिन जब लॉकर रूम सुरक्षित मिला तो सभी ने राहत की सांस ली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरु कर दी है।
Published on:
21 Jun 2020 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
