मां लालबाई-फूलबाई की शाही सवारी निकली, देखें VIDEO
शाजापुर। जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया में सोमवार सुबह मां लालबाई-फूलबाई की शाही सवारी निकली। इसमें हजारों की संख्या में भक्त माता के दर्शन को पहुंचे। करीब 500 साल से मां की सवारी निकाली जा रही है। कस्बे में 500 वर्षों से परंपरानुसार मां लालबाई फूलबाई की शाही सवारी शरद पूर्णिमा की रात्रि के पश्चात ब्रह्ममुहूर्त में निकली जाती है।