
तीन स्थानों पर बीएसएनएल की फाइबर केबल कटी
शाजापुर. बीएसएनएल की फाइबर केबल गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि से लेकर शुक्रवार सुबह तक अलग-अलग तीन स्थानों पर कट गई। केबल कटने से शाजापुर और आगर जिले में ब्रॉडबैंड, मोबाइल नेटवर्क और लैंडलाइन फोन बंद हो गए। करीब 13 घंटे तक बीएसएनएल की सेवाएं बंद रहने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम करीब साढ़े 4 बजे के बाद आंशिक रूप से सेवाएं शुरू हुईं। इसके बाद देर शाम को सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो पाई।
शहर सहित पूरे जिले में तीन ओर से बीएसएनएल की फाअबर केबल डाली हुई है। ताकि एक स्थान की केबल कटने पर दूसरी ओर से आपूर्ति की जा सके, लेकिन शुक्रवार को एक साथ तीनों जगह से केबल कटगई। इससे शाजापुर और आगर जिले में इंटरनेट, मोबाइल और लैंडलाइन की सेवाएं बंद हो गई। बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक रात करीब 3 बजे सारंगपुर-ब्यावरा के बीच सड़क निर्माण की खुदाई के दौरान फाइबर कट गई। इससे शाजापुर-आगर जिले में बीएसएनएल की करीब 6 0 प्रतिशत सेवाएं बंद हो गई। सुबह इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारी-कर्मचारी इसे दुरुस्त करने पहुंचे। इसके बाद अल सुबह बेरछा रोड पर ग्राम बेरछा के पास भी फायर केबल कट गई। इस स्थान पर केबल को दुरस्त करने के लिए अधिकारी पहुंचे तभी सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि मक्सी में भी बीएसएनएल की केबल कट गई है।
एक साथ तीन स्थानों पर केबल कटने से रात 3 बजे से बीएसएनएल की सेवाएं बंद हो गईथी। सभी स्थानों पर मरम्मत का कार्य किया गया। शुक्रवार को दोपहर बाद सेवाएं बहाल हो गई।
बीएस बघेल, टीडीएम-शाजापुर
शुजालपुर में भी बीएसएनएल उपभोक्ता दिनभर रहे परेशान
शुजालपुर ञ्च पत्रिका. राजगढ़ व सीहोर जिले के अलावा मक्सी के समीप आई तकनीकी खराबी के कारण बीएसएनएल का सिस्टम गड़बड़ा गया। नगर में लगभग 9.30 बजे से जो नेटवर्क गायब हुआ तो शाम लगभग 4.30 बजे सेवाएं प्रारंभ हो सकी। बीएसएनएल धारक रिक्की रजपाल ने बताया कि नेटवर्क नहीं होने से दिनभर परेशानी हुई। आवश्यक कार्यो के लिए दूसरे नेटवर्क का सहारा लेना पड़ा। हालंाकि संदेश का आदानप्रदान नहीं हो सका। जेटीओं दिलीप पाटीदार ने बताया कि ब्यावरा के समीप निजी कंपनी के कार्य के चलते केबल कट गई थी और सीहोर जिले के कोठरी के समीप भी हार्डवेयर में समस्या आ गई थी।
आज होगा 44 मुस्लिम युवक-युवतियों का निकाह
शाजापुर. अहले इस्लाम कौमी जमाअत इज्तेमाई शादी कमेटी मुस्लिम समाज का 11वां सामूहिक निकाह सम्मेलन शनिवार को होगा। सम्मेलन में जिले सहित अन्य शहरों से ४४ जोड़े शामिल होंगे। इनमें से २५ जोड़ों को बाइक भेंट की जाएगी। कमेटी के सदर सैय्यद इरशाद अली ने बताया कि सम्मेलन में ४४ जोड़ों का निकाह होगा। सम्मेलन में स्कीम भी रखी गई है, जिसके तहत २५ जोड़ों को बाइक भी भेंट की जाएगी। कमेटी के प्रवक्ता याकूब खान ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन ईदगाह रोड स्थित सेठ चिमनलाल जैन के कृषि फार्महाऊस पर सुबह 9 बजे होगा। जिसमें शाजापुर, आगर, राजगढ़, देवास, उज्जैन, सीहोर आदि जिलों के जोड़े शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। शुक्रवार को शाम को दुल्हनों भेंट की जाने वाली गृहस्थी का सामान भी सम्मेलन स्थल पर जमाया गया। साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी पूर्ण की गई है।
Published on:
28 Apr 2018 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
