
नई दिल्ली: अमेजन ने एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए लाइट वेब ब्राउजर लॉन्च है। इसके लाइट वेब ब्राउजर का साइज 3 MB है, जिसकी वजह से यह फोन पर बड़ी तेजी से काम करता है। यह एंड्रॉयड 5.0 मार्शमैलौ पर या उससे ज्यादा की डिवाइसेज पर काम करता है। बता दें कि अमेजन ने इसे भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए खास तौर पर पेश किया है और इसका डिजाइन भी काफी सिंपल है।
बता दें कि लाइट वेब ब्राउजर मार्च से ही गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, लेकिन इसे अभी तक किसी द्वारा नोटिस नहीं किया गया है और न ही कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी दी गई। वहीं अभी तक अमेजन के इस वेब ब्राउजर को ज्यादा लोगों ने डाउनलोड नहीं किया है। रिपोर्ट की मानें तो इसे सिर्फ 1000 लोगों ने ही डाउनलोड किया है।
इतना ही नहीं अमेजन ने दावा करते हुए कहा कि यह ब्राउजर प्राइवेट है और यह यूजर्स से एक्स्ट्रा परमिशन की मांग नहीं करता है। साथ ही अन्य ब्राउजर की तरह यूजर का प्राइवेट डेटा कलेक्ट नहीं करता है। इसका यह मतलब है कि यह ब्राउजर यूजर्स के लिए काफी सुरक्षित है। क्योंकि कई ऐसे ब्राउजर है जो आपके डेटा को कलेक्ट कर लेगे हैं और आपकी जानकारी हैक होनी की टेंशन बनी रहती है। साथ ही इस ब्राउजर के होम पेज पर टॉप और फेमस न्यूज सोर्सेज से आने वाली न्यूज, क्रिकेट और एंटरटेनमेंट की खबरें यूजर्स का काम आसान करती हैं।
इसे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी अपडेट फाइल काफी हल्की है, जिससे डेटा की ज्यादे खपत भी नहीं होगी। इसकी सबसे खास बात यह है कि स्लो इंटरनेट में भी ब्राउजर तेजी से काम करेगा, जिससे यूजर्स को दिक्कत का सामना नहीं करना पढ़ेंगा। बता दें कि इंटरनेट की स्पीट कम होने की वजह से यूजर्स को नेट यूज करने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में ब्राउजर आपके काम आ सकता है।
Published on:
19 Apr 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
