19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amazon ने वेब ब्राउजर किया लॉन्च, अब नहीं चोरी हो सकेगा आपका Data

अमेजन ने एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए लाइट वेब ब्राउजर लॉन्च है। इसका साइज 3 MB है, जिसकी वजह से यह फोन पर बड़ी तेजी से काम करता है

2 min read
Google source verification

image

Vineeta Vashisth

Apr 19, 2018

amazon

नई दिल्ली: अमेजन ने एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए लाइट वेब ब्राउजर लॉन्च है। इसके लाइट वेब ब्राउजर का साइज 3 MB है, जिसकी वजह से यह फोन पर बड़ी तेजी से काम करता है। यह एंड्रॉयड 5.0 मार्शमैलौ पर या उससे ज्यादा की डिवाइसेज पर काम करता है। बता दें कि अमेजन ने इसे भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए खास तौर पर पेश किया है और इसका डिजाइन भी काफी सिंपल है।

यहां पढ़ें- Moto G6 Series के स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग आज, यहां पढ़िए फीचर से जुड़ी जानकारी

बता दें कि लाइट वेब ब्राउजर मार्च से ही गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, लेकिन इसे अभी तक किसी द्वारा नोटिस नहीं किया गया है और न ही कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी दी गई। वहीं अभी तक अमेजन के इस वेब ब्राउजर को ज्यादा लोगों ने डाउनलोड नहीं किया है। रिपोर्ट की मानें तो इसे सिर्फ 1000 लोगों ने ही डाउनलोड किया है।

इतना ही नहीं अमेजन ने दावा करते हुए कहा कि यह ब्राउजर प्राइवेट है और यह यूजर्स से एक्स्ट्रा परमिशन की मांग नहीं करता है। साथ ही अन्य ब्राउजर की तरह यूजर का प्राइवेट डेटा कलेक्ट नहीं करता है। इसका यह मतलब है कि यह ब्राउजर यूजर्स के लिए काफी सुरक्षित है। क्योंकि कई ऐसे ब्राउजर है जो आपके डेटा को कलेक्ट कर लेगे हैं और आपकी जानकारी हैक होनी की टेंशन बनी रहती है। साथ ही इस ब्राउजर के होम पेज पर टॉप और फेमस न्यूज सोर्सेज से आने वाली न्यूज, क्रिकेट और एंटरटेनमेंट की खबरें यूजर्स का काम आसान करती हैं।

यहां भी पढ़ें- Oppo F7 की पहली सेल आज, Jio की तरफ से मिल रहा 1,200 रुपए का कैशबैक

इसे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी अपडेट फाइल काफी हल्की है, जिससे डेटा की ज्यादे खपत भी नहीं होगी। इसकी सबसे खास बात यह है कि स्लो इंटरनेट में भी ब्राउजर तेजी से काम करेगा, जिससे यूजर्स को दिक्कत का सामना नहीं करना पढ़ेंगा। बता दें कि इंटरनेट की स्पीट कम होने की वजह से यूजर्स को नेट यूज करने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में ब्राउजर आपके काम आ सकता है।