16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 – निर्दलीय लड़ेंगे बीजेपी के पूर्व निगम मंडल अध्यक्ष सिसौदिया! नामांकन फार्म खरीदा

विधानसभा निर्वाचन 2023 की टिकट वितरण होने के बाद से कहीं ना कहीं पर टिकट के दावेदारों द्वारा टिकट नहीं मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त की जाती रही है। कई स्थानों पर पार्टी से बागी होकर कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं निर्दलीय तो कहीं अन्य दल से नामांकन दाखिल किया जा चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp2023.png

विधानसभा निर्वाचन 2023

शुजालपुर/शाजापुर. विधानसभा निर्वाचन 2023 की टिकट वितरण होने के बाद से कहीं ना कहीं पर टिकट के दावेदारों द्वारा टिकट नहीं मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त की जाती रही है। कई स्थानों पर पार्टी से बागी होकर कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं निर्दलीय तो कहीं अन्य दल से नामांकन दाखिल किया जा चुका है। ऐसे में अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व विधायक एवं पूर्व निगम मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा कालापीपल विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की गई है।

विजेंद्रसिंह सिसौदिया के पुत्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि नामांकन फार्म खरीद लिया है। इसे 30 अक्टूबर को जमा किया जाएगा।

देवेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि अब कालापीपल विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए 30 अक्टूबर को नामांकन जमा करने के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा। बता दें कि विजेंद्र सिंह सिसौदिया वर्तमान में भाजपा विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति के शाजापुर के जिला संयोजक भी हैं।

इस संबंध में भाजपा विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति, शाजापुर जिला संयोजक विजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि अभी तो मैंने नामांकन फार्म लिया है। अभी मैं कार्यकर्ताओं से बात कर रहा हूं। मैंने फार्म जमा नहीं किया है। सबकी मर्जी होगी वैसा करूंगा।

यह भी पढ़ें - MP Election 2023 - दिग्विजय के भाई के पास 200 करोड़, जानिए बेटे जयवर्धन के पास कितनी संपत्ति