
शाजापुर. लोकतंत्र के महापर्व में एक वोट की अहमियत क्या होती है इसे इस कपल से अच्छे से भला कौन जान सकता है। हम बात कर रहे हैं वोटिंग के लिए अमेरिका से आए उस कपल की जिसने शाजापुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कपल ने बताया कि दिसंबर के महीने में उनका भारत आने का प्लान था लेकिन जैसे ही पता चला कि 17 नवंबर को मतदान हो रहा है तो उन्होंने अपना प्लान चेंज किया और वोट डालने के लिए पहले ही शाजापुर स्थित अपने घर आ गए। जहां पूरे परिवार के साथ कपल वोट डालने के लिए पहुंचा।
वोटिंग के लिए सात समंदर पार से आया कपल
शाजापुर के रहने वाले अवि दुबे अपनी पत्नी प्रगति दुबे के साथ अमेरिका के सिएटल में रहते हैं। वो वहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। लोकतंत्र के महापर्व में अपने वोट की आहुति देने के लिए अवि अपनी पत्नी के साथ अमेरिका से शाजापुर आए और विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग में अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अवि और प्रगति ने माता-पिता और दादी के साथ शाजापुर के पुलिस लाइन स्थित मतदान केन्द्र में मतदान किया।
वोटिंग के लिए चेंज किया प्लान
अवि ने बताया कि पहले दिसंबर के महीने में घर आने का उनका प्लान था लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है तो उन्होंने तुरंत अपना प्लान चेंज किया और वोटिंग की डेट से पहले ही पत्नी सहित शाजापुर आ गए। अवि ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूत करने के लिए हर मतदाता को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने दूसरे लोगों से भी मतदान करने की अपील इस दौरान की।
देखें वीडियो- विधायक-कलेक्टर के बीच जमकर बहस, विधायक बोले- 'कितनी भाजपा की बजाओगे कलेक्टर साहब'
Published on:
17 Nov 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
