8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मोहम्मदपुर होगा मोहनपुर, कई जगहों के नाम बदले, सीएम ने की घोषणा

mp news: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शाजापुर में कार्यक्रम के दौरान कई गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया...।

less than 1 minute read
Google source verification
cm mohan yadav

mp news: मध्यप्रदेश में इन दिनों कई जगहों के नाम बदले जा रहे हैं और अब इसी कड़ी में कई गांवों के नाम बदलने की घोषणा हुई है। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम में शाजापुर के 13 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इन गांवों के नाम बदलने की मांग सीएम मोहन यादव से की थी जिन्हें सीएम मोहन यादव ने मंच से ही स्वीकृति दी। इस दौरान सीएम ने मंच से एक एक कर उन गांवों के नाम पढे और नए नाम का ऐलान भी किया।

इन गांवों के नाम बदले

-- मोहम्मदपुर मछनाई गांव- मोहनपुर गांव
-- ढाबला हुसैनपुर - ढाबला राम
-- घट्टी मुख्तियारपुर - घट्टी
-- मोहम्मदपुर पवाड़िया गांव - रामपुर पवाड़िया गांव
-- खजूरी अलहाबाद गांव - खजूरी राम गांव
-- हाजीपुर गांव - हीरापुर गांव
-- निपानिया हिसामुद्दीन गांव - निपानिया देव गांव
-- रिछड़ी मुरादाबाद - रिछड़ी
-- खलीलपुर गांव - रामपुर गांव
-- शेखपुर गोंदी गांव - अवधपुरी गांव
-- खलीलपुर - अवधपुर
-- मोहम्मदपुर कुंवादिया - रामपुर कुंवादिया
-- ऊंचोद - ऊंचावद

यह भी पढ़ें- एमपी में बनेगा नया रिंगरोड, 77 किमी है लंबाई, 38 गांवों से गुजरेगा

कालापीपल को राजस्व अनुविभाग का दर्जा


सीएम मोहन यादव ने इस दौरान पोलयकला उपमंडी को मुख्य मंडी किए जाने का भी ऐलान किया। साथ ही कालापीपल तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाया जाने की मांग को भी स्वीकार किया। सीएम ने कालापीपल को राजस्व अनुविभाग बनाए जाने का ऐलान करने से पहले कहा- ये तो मैं कर दूंगा लेकिन तुम चुनाव में भूल जाते हो न जाने किसी किसी को लाकर बिठा लेते हो इसलिए याद रखना। तो लो कालापीपल को राजस्व अनुविभाग का अधिकार दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- लाड़ली बहनों चेक कर लो खाता, आ गई जनवरी की किस्त