15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नंदनी ने किया गर्व से सिर ऊंचा

सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित, मेहनत और लगन के दम पर उसने जिला किया टॉप

2 min read
Google source verification
patrika

CBSE,Happy,12 result,

शाजापुर. सीबीएसई की कक्षा 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। इस परीक्षा में सहज पब्लिक स्कूल के विज्ञान संकाय की कक्षा 12वीं की छात्रा नंदनी माहेश्वरी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त शहर के सभी सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों का परीक्षा परिणाम खासा बेहतर रहा।

सहज पब्लिक स्कूल
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। इसमें दुपाडा रोड स्थित सहज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। स्कूल के 79 छात्र-छात्राओं में 22 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। गणित संकाय के शाश्वत गुप्ता 90 प्रतिशत, देवेन्द्र पाटीदार 82, विज्ञान संकाय में नंदनी माहेश्वरी 95.4, वैभवी चामलाते 88 , संघमित्रा मशाने 82, कामर्स संकाय में तन्वी सोनी 85.4 प्रतिशत के साथ प्रथम रही। सुमेर सागर उदासी 84.8 के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल डायरेक्टर आशा जैन, प्राचार्य अंकुर जैन, को-डायरेक्टर पूर्वी जैन सहित शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कौटिल्य एजुकेशन एकेडमी
हाइवे पर स्थित कौटिल्य एज्यूकेशन एकेडमी के विद्यार्थियों ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए अपनेे माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय में अध्ययनरत 79 में से 51 बच्चे प्रथम आएं। विद्यालय में अध्ययनरत 79 में से 51 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय संचालक ब्रजेश यादव, संचालिका शशि यादव, प्रशासनिक समिति संचालक अरविंद यादव, प्राचार्य थॉमस जॉन, सहित स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।

छात्रों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
विद्यालय संचालक यादव ने बताया कि जो विद्यार्थी 85 से 90 प्रतिशत अंक लेकर आए हैं उन्हें 10 हजार, 90 से 95 प्रतिशत अंक वालों को 15 हजार तथा 95 प्रतिषत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाते हैं। कौटिल्य स्कूल के राजेंद्र चंद्रवंशी ने 90 प्रतिशत, रिया गोठी 85, गोविंद राजपूत 84, पंकज गिरी 84, विजेंद्र नागर 84, मोहित पाटीदार 79, प्रद्युम्न रावत 79, मधुसुदन मेवाड़ा 78, पवन पाटीदार 76 , राघवेंद्र उदावत 76 , आशीष पाटीदार ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

महर्षि विद्या मंदिर
सीबीएसई के घोषित कक्षा 12वीं के परिणामों में महर्षि विद्या मंदिर शाजापुर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। शाला का परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में शाला में प्रथम सोहन पाटीदार, द्वितीय निकिता पाटीदार, तृतीय आयुष मंडलोई, चतुर्थ कृतिका जैन एवं पंचम स्थान पर विनित पाटीदार रहे। विज्ञान संकाय में 18 छात्रों में से 15 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कॉमर्स संकाय में प्रियल जैन प्रथम, लीसा पटेल द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्रेरणा शर्मा व निकुंज पाटीदार रहे। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्रों को संस्था प्राचार्य गिरिराज पाटीदार, प्रशासनिक अधिकारी मनोज सक्सेना आदि ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।