
बड़ा हादसा टला : वेयर हाऊस तक भड़की नरवाई की आग, ऐन वक्त पर दमकल दल ने बुझाई
मध्य प्रदेश में शासन की सख्ती के बावजूद आदेशों का उल्लंघन करते हुए लगातार नरवाई जलाने के मामले सामने आ रहे हैं। आलम ये है कि, जैसे - जैसे सूबे में गर्मी बढ़ रही है, वैसे - वैसे आगजनी से नुकसान की घटनाएं भी आम होती जा रही हैं। ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश के शाजापुर में सोमवार को देखने को मिला। यहां एबी रोड से लगे खेत पर लगाई गई नरवाई की आग कुछ ही देर में भड़कते हुए नजदीक के वेयर हाऊस तक पहुंच गई। गनीमत रही कि, वेयर हाउस के चपेट में आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। वरना भारी नुकसान हो सकता था।
बताया जा रहा है कि, घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। जब एबी रोड स्थित चौधरी वेयर हाउस और देवी अयोध्या वेयर हाउस के पास स्थित खेतों में किसी ने नरवाई जला दी। कुछ ही देर में खेत में जल रही नरवाई से आग की लपटें बढ़ते - बढ़ते वेयर हाउस के पास रखी लकड़ियों के ढेर तक जा पहुंची। जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना दमकल वाहन को दी।
अगर समय पर आग न बुझती तो जल जाता हजारों टन गेहूं
इससे पहले आग को लगातार भड़कते देख आसपास मौजूद लोगों ने भी अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हो रहे थे। इसी दौरान मौके पर दमकल के दो वाहन पहुंच गए, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, आग की लपटों पर समय रहते काबू न पाया जाता तो आग वेयर हाउस तक पहुंच जाती, जिनमें काफी मात्रा में गेहूं रखा हुआ हैं।
धारा 144 का भी कर रहे उल्लंघन
आपको बता दें कि, नरवाई जलाने का ये मामला उस समय सामने आया है, जब जिला प्रशासन की ओर से नरवाई जलाने को प्रतिबंधित करते हुए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हुए हैं। इसके बाद भी किसान लगातार खेतों में नरवाई जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले दिनों शुजालपुर क्षेत्र के एक गांव में किसानों द्वारा नरवाई जलाने पर संबंधितों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही कारण है कि, बेखौफ किसानलगातार अपने खेतों में नरवाई जला रहे हैं।
Published on:
18 Apr 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
