
objection,Naveen College,
शाजापुर. नवीन कॉलेज प्रबंधन के पूर्व के प्राचार्यों या फिर स्टॉफ में से कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि कॉलेज के नाम से 'केÓ हटने पर उनके नैक के मूल्यांकन के आइआइक्यूए पर आपत्ति आ जाएगी। वहीं खासी मशक्कत के बाद नैक मूल्यांकन के लिए तैयार किया कर भेजा गया आइआइक्यूए नैक टीम लौटा देगी। जानकारी के अनुसार यूजीसी में रजिस्टर्ड रिकार्ड में कॉलेज के नाम में 'केÓ लिखा हुआ है, जबकि यूनिवर्सिटी के रिकार्ड में 'केÓ गायब है। ऐसे में अब नवीन कॉलेज प्रबंधन यूनिवर्सिटी के रिकार्ड में नाम को दुरुस्त करवा रहा है। नाम दुरुस्त होने के बाद फिर से आइआइक्यूए नैक टीम के पास भेजा जाएगा।
नवीन कॉलेज का पूरा नाम पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय है। कॉलेज के नाम का यूजीसी में रजिस्ट्रेशन बीकेएसएन कॉलेज शाजापुर के नाम से कराया गया था, लेकिन पूर्व प्राचार्यों के कार्यकाल के दौरान इसके नाम में से 'केÓ को हटाकर बीएसएन कॉलेज शाजापुर करवा दिया गया। कॉलेज का यही नाम वर्तमान में भी प्रचलित है। उच्च शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी को नैक के मूल्यांकन के बगैर यूजीसी और रूसा की ओर से कोई भी अनुदान नहीं दिया जाएगा। इसके चलते जिन कॉलेजों में नैक का मूल्यांकन नहीं हुआ है। उन कॉलेजों में हड़कंप मच गया है। नवीन कॉलेज प्रबंधन ने भी नैक मूल्यांकन कराने के लिए तैयारियां की है। इसी के चलते कॉलेज में नैक मूल्यांकन के प्रभारी डॉ. बीएस विभूति ने कॉलेज का आइआइक्यूए बनाकर नैक के पास तय समय-सीमा में भिजवा दिया।
इस आइआइक्यूए के निरीक्षण के दौरान नैक की टीम ने कॉलेज के नाम पर आपत्ति लेते हुए इसे लौटा दिया। इस आपत्ति में बताया गया कि कॉलेज का यूजीसी में रजिस्ट्रेशन बीकेएसएन कॉलेज शाजापुर के नाम से है जबकि वर्तमान में कॉलेज का नाम बीएसएन कॉलेज है। ऐसे में नाम में अंतर आने के कारण परेशानी खड़ी हो गई है। हालांकि आपत्ति आने के बाद तत्काल नवीन कॉलेज प्रबंधन ने विवि स्तर पर नाम को दुरुस्त करवाने के लिए प्रयास करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। देखना होगा कि आखिर कब तक कॉलेज के नाम में सुधार हो पाता है।
नाम में भिन्नता पर आ गई आपत्ति
नैक के पास भेजे गए आइआइक्यूए में कॉलेज के इतिहास के साथ-साथ संपूर्णजानकारी तैयार करके भेजी गई। इसमें यूजीसी रजिस्टे्रशन में बीकेएसएन और विश्वविद्यालय स्तर पर बीएसएन कॉलेज नाम होने के कारण नाम भिन्नता आ गई। इस पर आपत्ति आने के बाद नवीन कॉलेज प्रबंधन विवि स्तर पर कॉलेज के नाम में 'केÓ और जुड़वाने के प्रयास में जुट गया है।
कॉलेज का यूजीसी में रजिस्ट्रेशन बीकेएसएन है और विवि में इसका नाम बीएसएन रजिस्टर्ड है। ऐसे में नैक की ओर से नाम भिन्नता पर आपत्ति ली गई है। इसके चलते विवि के रिकार्ड में नाम को दुरुस्त कराने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी गई है। रिकार्ड में नाम दुरुस्त होने के बाद आइआइक्यूए को दोबारा नैक के पास भेजा जाएगा।
- डॉ. एसके मेहता, प्रभारी प्राचार्य, नवीन कॉलेज-शाजापुर
Published on:
23 Feb 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
