शाजापुर. अमानक पॉलिथीन पर प्रतिबंध के बाद भी नगर में हो रहे अमानक पॉलिथीन के उपयोग को लेकर पत्रिका में खबर प्रकाशन के बाद गत दिनों कलेक्टर किशोर कन्याल ने नगर पालिका को अमानक पॉलिथीन पर कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए थे। इन निर्देशों के पालन में सोमवार शाम को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ नपा के अधिकारी-कर्मचारी, सभापति, पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि नगर में निकले। इस दौरान दुकानों पर जांच की जाकर 10 किलोग्राम से ’यादा अमानक पॉलिथीन जब्त की गई। साथ ही 9 दुकानदारों के चालान बनाकर अर्थदंड भी वसूला गया।
नगर पालिका परिषद शाजापुर द्वारा सोमवार को अभियान चलाकर जिला अस्पताल, बस स्टैंड परिसर एवं उसके आस-पास के दुकानदारों के यहां से 100 माइक्रोन से कम की अमानक स्तर की करीब 10 किलोग्राम पॉलीथिन जप्तकर एवं चालानी कार्रवाई की गई। चालानी कार्रवाई में 9 दुकानदारों पर कुल 1400 रुपए की अर्थदण्ड किया गया। दल में मुख्य रूप से नगर पालिका शाजापुर प्रभारी सीएमओ एवं डिप्टी कलेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह किरार, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश महिवाल, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी हितेंद्र ठाकुर, स्व‘छता सभापति दुष्यंत सोनी, सभापति दीप कलेशरिया, पार्षद मुकेश दुबे, पार्षद प्रतिनिधि लोकेश शर्मा, मनोज गवली, प्रशांत चौहान, सहायक संस्था यूनिक वेस्ट मैनेजमेंट के टीम एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। टीम ने दुकानों पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान रखी हुई मिली अमानक पॉलिथीन को जब्त किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया कि शासन के निर्देश हैं कि अमानक पॉलिथीन का उपयोग नहीं करें। इसके चलते कार्रवाई की गई। अभी दुकानदारों से नाममात्र का अर्थदंड वसूला गया है। यदि अगली बार फिर से ये लोग अमानक पॉलिथीन का उपयोग करते हुए दिखाई दिए तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी।