मो. बड़ोदिया में 10 रुपए प्रति किलो से अधिक में सरकार से क्रय किए जाने के बाद भी विपणन संघ व नॉन अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी शुजालपुर में रखा लगभग 25 हजार क्विंटल प्याज 353 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से हुई नीलामी की डिलेवरी देने को आतुर नजर आ रहे हैं। मंडी में जो प्याज अभी रखा हुआ है उसकी यदि नीलामी की जाए तो लाखों रुपए का फायदा शासन व विभाग को हो सकता है, लेकिन अधिकारियों का रुझान इस ओर होता नजर नहीं आ रहा। अनाज मंडी परिसर में प्याज छंटाई कर अच्छी प्याज ट्रकों में लादने का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। हालांकि ट्रकों को परिसर से बाहर ले जाने पर रोक लगा दी गई।