23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुमशुदा हो गया था तोता, चार महीने बाद लौटा

प्रेम की भावना हो तो मनुष्यों के साथ जीवजंतु भी खींचे चले आते हैं। कुछ इसी तरह के प्रेम में बंधकर करीब 4 माह पहले घर से उड़कर गया 'बंटी (तोता) फिर से लौट आया। परिवारजन खुशियां मना रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Sep 13, 2016

missiin parrot

missiin parrot

- तोते का नाम है बंटी, उसके लौटते ही परिवार में छाई खुशी, सबने साथ बैठकर खाया खाना
शाजापुर/नैनावद. प्रेम की भावना हो तो मनुष्यों के साथ जीवजंतु भी खींचे चले आते हैं। कुछ इसी तरह के प्रेम में बंधकर करीब 4 माह पहले घर से उड़कर गया 'बंटीÓ (तोता) फिर से लौट आया। परिवारजन किसी अपने के बिछडऩे के बाद मिलने की खुशियां मना रहे हैं। परिवार के मुखिया का कहना है कि उनके दो बेटों के अलावा बंटी तीसरा बेटा है। जो चला गया था तो पूरा परिवार उदास था, अब वो लौट आया है। जिससे सभी को तसल्ली मिल गई।
समीपस्थ ग्राम नैनावद निवासी ओमप्रकाश राठौर (43) के परिवार में पत्नी सहित दो बेटों के अलावा एक बेटी भी है। राठौर ने बताया कि करीब 3 साल पहले एक छोटे से तोते के बच्चे को बेटा लेकर घर आ गया था। घर में ही उसकी देखभाल की और उसका नाम बंटी रखा। धीरे-धीरे करके बंटी घर के सदस्य के जैसा हो गया। राठौर तो उसे अपना तीसरा बेटा मानने लगे। वहीं उनकी बेटी विद्या जो कक्षा 10वीं की छात्रा है, वो बंटी को अपने भाई की तरह दुलारने लगी। पेशे से बीएसएनएल की ठेकेदारी करने वाले राठौर ने बताया कि बंटी हमारे घर में परिवार के लोगों के साथ ही रहता था। पहले वो दो-तीन बार उड़ गया और कुछ देर ही में लौट आया था, लेकिन 2 मई को बंटी घर में अचानक उड़कर कहीं चला गया। परिवार के लोगों ने उसे बहुत ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। राठौर ने बताया कि पूरा परिवार खासकर उनकी बेटी विद्या बंटी को बहुत याद करती थी। रविवार को अचानक बंटी घर के आंगन में रखे पानी के ड्रम पर आकर बैठ गया। जैसे ही उसे बंटी आवाज लगाई वो सीधे विद्या के कंधे पर आकर बैठ गया। अब पूरा परिवार खुश है। ा

ये भी पढ़ें

image