31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर

शाजापुर नगर पालिका परिषद में हंगामा, कार्यालय के बाहर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन

sanitation workers: नगर के सफाई कार्य को ठेके पर देने के प्रस्ताव की जानकारी मिलने पर गुरुवार को नगर पालिका के सफाईकर्मी नगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचे और यहां पर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Google source verification

sanitation workers: नगर के सफाई कार्य को ठेके पर देने के प्रस्ताव की जानकारी मिलने पर गुरुवार को नगर पालिका के सफाईकर्मी नगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचे और यहां पर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सफाई कर्मियों ने कहा कि उन्हें ना तो समय पर वेतन मिल रहा है और नहीं उनकी समस्याओं पर चल ध्यान दे रहा है। अब नगर पालिका परिषद की बैठक में सफाई कार्य को ठेके पर देने का प्रस्ताव रखा जाएगा तो इससे सफाई कर्मियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि उन्हें ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से भुगतान किया जाएगा।

इस बात को लेकर सभी लोग नारेबाजी करने लगे। कुछ देर नारेबाजी के बाद नगर पालिका पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन के सामने भी सफाई कर्मियों ने अपनी बात रखी। इसके बाद नपा अध्यक्ष और सीएमओ ने समस्त सफाई कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल को कार्यालय में बुलाया और बैठकर चर्चा की। बैठक में तय किया की सफाईकर्मी अपना कार्य को पूर्ण रूप से करेंगे। किसी प्रकार की शिकायत नहीं आएगी। इस पर नपा अध्यक्ष ने भी कहा कि नगर की सफाई कार्य को ठेके पर देने के प्रस्ताव को स्वीकृत नहीं करेंगे। इसके बाद समस्त सफाई कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया और सभी का आभार माना।