24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल मैदान पर सरपंच का दिल डोला, जाने क्यों?

ग्राम मांगलिया में शासकीय विद्यालय के मैदान पर सरपंच के कब्जे की शिकायत की गई थी, जस पर कलेक्टर अलका श्रीवास्वत ने मो. बड़ोदिया तहसीलदार को जांच कर वैधानिक कार्रवाई करनें के निर्देश समय सीमा पत्श्रों की बैठक में दिए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Aug 01, 2017

Sarpanch heart make conspiracy on the school groun

Sarpanch heart make conspiracy on the school ground, why go?

शाजापुर.
ग्राम मांगलिया में शासकीय विद्यालय के मैदान पर सरपंच के कब्जे की शिकायत की गई थी, जस पर कलेक्टर अलका श्रीवास्वत ने मो. बड़ोदिया तहसीलदार को जांच कर वैधानिक कार्रवाई करनें के निर्देश समय सीमा पत्श्रों की बैठक में दिए हैं।बैठक में कलेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम मांगलिया के शासकीय विद्यालय के मैदान पर यदि सरपंच का कब्जा पाया जाता है, तो सरपंच के विरूद्ध धारा 40 के तहत कार्रवाई करें।

कलेक्टर ने सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी को निर्देश दिए कि बेरछा रोड पुलिया के नीचे इकट्ठा हो रहे पानी की निकासी एवं बने गड्ढे की मरम्मत तत्काल कराएं। साथ ही दुपाड़ा रोड पर निर्माणाधीन पुलियाओं के कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए ठेकेदार से काम जल्द काम कराने को कहा। नहीं तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई कराएं। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की त्रैमासिक परीक्षाएं नियमित कराए एवं रिपोर्ट कार्ड तैयार कर छात्रों को दें। सीएमएचओ को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वे पुराना जच्चाखाना स्थित शासकीय आवासों को तत्काल रिक्त कराएं। यहा कन्या विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ है।

बैठक में एडीएम मीनाक्षी सिंह, विभागीय अधिकारी यूएस मरावी, डिप्टी कलेक्टर राजेश यादव, कोषालय अधिकारी आरबी धाकड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

समय पर प्रकरणों का निराकरण करें

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम में कुल 36 2 सेवाएं शामिल हो गई है। अधिकारी समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। समयावधि बीतने के बाद संबंधित अधिकारियों पर दंड अधिरोपित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम 10 अगस्त तक प्रेषित करने के लिए कहा।

जिले में चलेगा एकलव्य अभियान

शैक्षणिक गुणवत्ता परखने के लिए जिले में एकलव्य शिक्षा गुणवत्ता सुधार अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता परखने के लिए जिले के अधिकारियों से मॉनिटरिंग कराई जाएगी। अभियान प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों पर केंद्रित रहेगा। मॉनिटरिंग के दौरान अधिकारी हाईस्कूल एवं हायरसेकेन्ड्री स्कूलों का भी निरीक्षण करेंगे।