ग्राम मांगलिया में शासकीय विद्यालय के मैदान पर सरपंच के कब्जे की शिकायत की गई थी, जस पर कलेक्टर अलका श्रीवास्वत ने मो. बड़ोदिया तहसीलदार को जांच कर वैधानिक कार्रवाई करनें के निर्देश समय सीमा पत्श्रों की बैठक में दिए हैं।बैठक में कलेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम मांगलिया के शासकीय विद्यालय के मैदान पर यदि सरपंच का कब्जा पाया जाता है, तो सरपंच के विरूद्ध धारा 40 के तहत कार्रवाई करें।