उज्जैन. वैसे तो उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल की प्रतिदिन भस्म आरती होती है। संभवत: ये एक अनोखा ही मंदिर पूरे विश्व में है जहां पर बाबा महाकाल की भस्म से आरती कर शृंगार किया जाता है, लेकिन इस मंदिर का एक छोटा प्रतिबिंब शाजापुर जिले के ग्राम सुंदरसी में है। यहां पर हर साल सावन माह में प्रतिदिन महाकाल की भस्म से आरती की जाती है। करीब 2 हजार साल से ये परंपरा सतत निभाई जा रही है।