जिले में 29 जुलाई सुबह 8 बजे तक 361.8 एमएम औसत वर्षा दर्ज हुई है। जबकि गत वर्ष 29 जुलाई तक जिले में 600.6 मिलीमीटर औसत वर्षा हो चुकी थी। जिले की औसत वर्षा 990.1 मि.मी. है। चालू वर्षाकाल में अब तक तहसील शाजापुर में 333.2 एमएम, मो. बडोदिया में 415.0 एमएम, गुलाना में 249.0 एमएम, शुजालपुर में 401.0 एमएम, कालापीपल में 411.0 एमएम वर्षा दर्ज हुई है।