10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नकली सोना देकर बैंक से ले लिया 2 करोड़ का लोन, नीलामी के लिए जांच की गई तो हुआ खुलासा

शाजापुर में भारतीय स्टेट बैंक की तीन शाखाओं में गोल्ड लोन के नाम पर 2 करोड़ से ज्यादा का घोटाला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
News

नकली सोना देकर बैंक से ले लिया 2 करोड़ का लोन, नीलामी के लिए जांच की गई तो हुआ खुलासा

शाजापुर. मध्य प्रदेश के शाजापुर में भारतीय स्टेट बैंक की तीन शाखाओं में गोल्ड लोन के नाम पर बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। बैंक में नकली सोने को गिरवी रखकर 2 करोड़ से अधिक का लोन लेने का मामला सामने आयाा है। इस मामले में बैंक वैल्यूअर की भूमिका शक के दायरे में आ रही है। वहीं, बैंक प्रबंधन का कहना है कि, जब से मामला सामने आया है, बैंक वैल्यूअर शाखा का फोन भी नहीं उठा रहा है। घर पर पता करने पर भी उससे कोई संपर्क नहीं हो सका है। फिलहाल, तीनों बैंकों की गोल्ड लोन शाखाओं की बैंक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।


त्योहारी सीजन में बढ़ी बैंक प्रबंधन की मुसीबत

भारत की सबसे विश्वस्नीय बैंक में गोल्ड लोन के नाम पर इस तरह का घोटाला सामने आने के बाद बैंक ग्राहकों की टेंशन बढ़ गई है। उन लोगों में खासा चिंता नजर आ रही है, जिन्होंने शाखा में असली सोना रखकर बैंक से लोन लिया है। इस पूरे मामले में बैंक की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं, क्योंकि जिन ग्राहकों ने वैल्यूअर से मिलकर नकली सोना बैंक में असली बताकर गिरवी रख दिया, वे उस सोने को छुड़ाने के लिए नहीं आ रहे। ऐसे में अगर बैंक उनपर लोन चुकाने का दबाव बनाती है तो वो असली सोने की मांग करने लगेंगे। बैंक का मानना है कि, इसमें बैंक वैल्यूअर की ही गलती है, जिसने नकली सोने के आधार पर लोन देना अप्रूव कर दिया।

पढ़ें ये खास खबर- 80 रुपए की चाबी 8 लाख की पड़ी, चाबी बनाने आए युवक, अलमारी से चुरा ले गए 16 तोला ज्वैलरी


तीन शाखाओं में हुआ घोटाला

शाजापुर शहर में भारतीय स्टेट बैंक की तीन शाखाएं हैं, जिसमें एबी रोड स्थित मुख्य शाखा, चौक बाजार में चौक बाजार शाखा एवं टंकी चौराहे पर मगरिया शाखा स्थित है। इन तीनों ही बैंकों का एक ही वैल्यूअर था, यही वैल्यूअर बैंक में गोल्ड लोन के समय तस्दीक कर रिपोर्ट देता है कि सोना कितने कैरेट का है और इसी रिपोर्ट के आधार पर बैंक ग्राहकों को लोन देती है।

पढ़ें ये खास खबर- अब जनरल टिकट से कर पाएंगे रेल यात्रा, रेल मंडल इस ट्रेन में लगा रहा है दो-दो कोच


इस तरह हुआ घोटाले का खुलासा

बैंक को हर साल गोल्ड लोन खाते का रिनिवल करना होता है। इसके लिए ग्राहक को बैंक पहुंचकर आवेदन करना होता है। लेकिन, इस बार एक साल बीत जाने के बाद भी कई ग्राहक अपने गोल्ड लोन का रिनिवल कराने नहीं आए। इसपर बैंक की ओर से ग्राहकों से फोन के माध्यम से संपर्क करना शुरु किया गया। कई कॉल करने के बाद भी ग्राहक बैंक नहीं पहुंचे और न ही गोल्ड लोन की किश्तें चुकाईं। इसपर बैंक ने फंसी रकम निकालने के लिए गिरवी रखे सोने को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की। जिस सोने को नीला करना था। उसकी पहले जांच कराई गई, ताकि उसकी शुद्धता और सही वजन आंका जा सके। लेकिन, जांच में जो बात सामने आई, उसने बैंक प्रबंधन के होश उड़ा दिये।

वैक्सीन के दीप से छटा खौफ का अंधेरा - देखें video