भू-विज्ञान या जियोलॉजी से पृथ्वी का निर्माण करने वाली संरचनाओं एवं उन प्रक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। इसके अंतर्गत पृथ्वी संबंधी खनिज, भू-गर्भ, भू-मापन, खनन इंजीनियरिंग, आदि शामिल रहते हैं। भू-विज्ञान उन प्रक्रियाओं की विवचेना करता है, जो चिरंतनकाल से भू-गर्भ में होती चली आ रही है। जिनके कारण भूपृष्ठ निरंतर रूप से परिवर्तित होता रहता है। परीक्षण के अंतर्गत पृथ्वी की आयु, भू-गर्भ ज्वालामुखी, क्रिया, भू-संचलन, भूकंप, जलवायु परिवर्तन आदि शामिल है।