, दीपक, श्याम, कैलाश, संजय, जेपी, मनोहर, ओमप्रकाश गोठी, कैलाश कुंभकार सहित अन्य किसानों ने बताया कि सफेद कीड़े से उनकी फसल बर्बाद होने लगी है। ग्राम के सरपंच मुरलीधर गोठी सहित ग्रामवासी और किसानों ने इस संबंध में कृषि वैज्ञानिक, पटवारी आदि को भी अवगत कराया है।