20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भावांतर योजना में खरीदी : मालवा के पीला सोना से दमक रही मंडी

सात दिन के अंदर मंडी में आया 49175 क्विंटल सोयाबीन, अब तक कुल 75 हजार 747 क्विंटल बिका

2 min read
Google source verification
patrika

farmer,soybean,

शाजापुर. मालवा का पीला सोना से प्रसिद्ध सोयाबीन से इन दिनों कृषि उपज मंडियां दमक रही है। अक्टूबर में अब तक गत वर्ष से अधिक सोयाबीन की आवक हो चुकी है। त्योहारों के चलते अवकाशों के बीच खुल रही मंडी में बड़ी संख्या में किसान सोयाबीन लेकर पहुंच रहे हैं।

प्रदेश में भावांतर योजना के तहत 20 अक्टूबर से सोयाबीन की खरीदी शुरू हो चुकी है। अवकाश के चलते शाजापुर में 22 अक्टूबर से मंडी में सोयाबीन की खरीदी शुरू की गई। ऐसे में पिछले 11 दिनों में महज 7 सात दिन ही शाजापुर कृषि उपज मंडी खुली। इन सात दिनों में 3222 किसानों ने 52 हजार 319 क्विंटल सोयाबीन मंडी में बेचा। जिनमें पंजीयन वाले 2813 किसानों ने 49 हजार 175 क्विंटल और बगैर पंजीयन वाले 409 किसानों ने 3 हजार 144 क्विंटल सोयाबीन मंडी में बेचा। त्योहारों में राशि की आवश्यकताओं को देखते हुए मंडी में बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे है। यही कारण है कि इस वर्ष अक्टूबर में पिछले साल की तुलना में में अधिक आवक हुई। गत वर्ष पूरे अक्टूबर में शाजापुर कृषि उपज मंडी में 75 हजार 366 क्विंटल सोयाबीन आया था। जबकि इस वर्ष 30 अक्टूबर तक 75 हजार 747 क्विंटल सोयाबीन मंडी पहुंच चुका है। जबकि अक्टूबर माह में खरीदी का एक दिन और शेष है। जिसमें 10 हजार क्विंटल से अधिक सोयाबीन आने की उम्मीद है।

मंगलवार को 656 किसानों ने बेचा सोयाबीन

कृषि उपज मंडी में लगातार सोयाबीन की आवक बढ़ रही है। मंगलवार को मंडी पहुंचे 656 किसानों ने 11815 क्विंटल सोयाबीन बेची। इस दिन में 607 पंजीयन वाले किसानों ने 11 हजार 410 क्विंटल सोयाबीन बेचा। जबकि बगैर पंजीयन वाले 49 किसानों ने 405 क्विंटल सोयाबीन बेचा।

4 से फिर रहेगा अवकाश

वैसे तो भावांतर के तहत 22 अक्टूबर से मंडी में सोयाबीन की खरीदी शुरू हो चुकी है। लेकिन अवकाश के चलते अब तक मात्र 7 दिन ही मंडी खुली है। ऐसे में किसान अधिक से अधिक उपज बेचने में लगे हुए हैं। इधर नवंबर माह शुरु होते ही 4 नवंबर को रविवार से ही मंडी व्यापारियों का दीपावली अवकाश शुरू हो जाएगा। इस दौरान लगातार पांच दिनों तक मंडी बंद रहेगी। ऐसे में किसान अधिक से अधिक उपज इन चार दिनों में बेचने का प्रयास कर रहे हैं।

22 अक्टूबर से अब तक मंडी
- 2813 पंजीयन वाले किसानों पहुंचे

- बगैर पंजीयन के 409 किसान पहुंचे
- कुल 3222 किसान उपज बेचने आए

- पंजीयन में 49175 क्विंटल सोयाबीन बेचा
- बगैर पंजीयन में 3 हजार 144 सोयाबीन बेचा

- कुल 52 हजार 319 सोयाबीन बेचा गया। अक्टूबर माह पिछले साल 75 हजार 36 6 क्विंटल आया
इस बार लक्ष्य पार करते हुए 75 हजार 747 क्विंटल सोयाबीन आ चुका