18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीमून से पहले सरकार दे रही यह गिफ्ट, जानिए कहां-कहां आएगा काम

जनसंख्या वृद्धि दर रोकने के लिए शासन की कवायद, सोमवार से स्वास्थ्य विभाग बांटेगा वर-वधुओं को किट, हनीमून से पहले ही समझाएंगे 'बच्चे एक-दो ही अच्छेÓ

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

Special kit and information will be given before the honeymoon will wo

पीयूष भावसार/शाजापुर. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अभिनव पहल की है। विभाग में कार्यरत आशा और एएनएम अब हर शादी समारोह में पहुंचकर हनीमून से पहले ही दूल्हा-दुल्हन को समझाएंगे कि 'बच्चे एक या दो ही अच्छे है।Ó वे नव दंपती को उपहार के रूप से 'नई पहल किटÓ जिसमें परिवार नियोजन से जुड़ी सामग्री, इसकी जानकारी वाले ब्रोशर व शृंगार की वस्तुएं उपहार में देंगी।

स्वास्थ्य विभाग के पास 'नई पहल किटÓ आ चुके हैं। सोमवार से ही इन्हें नए जोड़ों को देना शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इस साल प्रदेश में 5 लाख 50 हजार नसबंदी करने का लक्ष्य रखा है। इसके विपरीत अब तक 1 लाख 18 हजार परिवारों ने ही इसे अपनाया। इसमें से सिर्फ 1447 पुरुष है। यानी सिर्फ 21 फीसदी लोगों ने ही नसबंदी करवाई। इसके लिए शादी समारोह में ही वर-वधू को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किट प्रदान किए जाएंगे। इसमें परिवार नियोजन संबंधी सामग्री के अलावा सुहाग की वस्तुएं भी रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग को ये किट भेज दिए गए है जिसका वितरण सोमवार को किया जाएगा।

संभाग में 173 पुरुषों ने कराई नसबंदी
उज्जैन संभाग में इस साल केवल 173 पुरुषों ने ही नसबंदी करवाई है। इसमें शाजापुर के 42 लोगों की नसबंदी, रतलाम के 20, उज्जैन के 26 , देवास के 35, मंदसौर के 25, आगर मालवा के 1 व नीमच के 24 पुरुष शामिल है।

यह सामग्री होगी किट में