23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : कलेक्टर के सामने पेट्रोल की बॉटल लेकर आत्मदाह करने पहुंचा युवक

परेशान युवक मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पेट्रोल की बॉटल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया।

2 min read
Google source verification
patrika

bank,unemployed,public hearing,self-employed,loan application,shajapur news,self-destruction,

पीयूष भावसार@शाजापुर। बेरोजगारों के साथ कैसा-कैसा खिलवाड़ किया जाता है, इसका उदाहरण शाजापुर में देखा गया। युवक ने स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन का आवेदन दिया था, एजेंट ने इसे पास कराने का कहकर कुछ राशि हड़प ली। युवक तक एक भी रुपया नहीं पहुंचा, जबकि बैंक उसे पहली किश्त देने की बात कर रही है। परेशान युवक मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पेट्रोल की बॉटल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया।

क्या है पूरा मामला
शाजापुर जिले के ग्राम लड़ावद निवासी विष्णु प्रसाद ने वर्ष 2017 में अंत्यावसाई विभाग से स्वरोजगार योजना के तहत साड़ी का बिजनेस शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए का लोन लेने का आवेदन पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में प्रस्तुत किया था। यहां पर बैंक के एजेंट बंटी उर्फ बसंत वर्मा ने दो बार करके उससे 32000 की रिश्वत ले ली। विष्णु प्रसाद ने अपनी बकरियां बेचकर उक्त राशि जमा कर दी। इसके बाद भी जब उसे लोन नहीं मिला तो वह बैंक की शाखा पहुंचा, जहां उसे बताया गया कि उसे लोन की एक किस्त जारी कर दी गई है।

विष्णु का आरोप था कि
विष्णु प्रसाद का आरोप था कि उसे आज तक कोई राशि नहीं मिली है। जबकि बैक वालों का कहना था कि 1,10,000 उसे दिए गए हैं। इसके बाद भी उस पर जबरन लोन की राशि चढ़ा दी गई और उससे किस्त जमा करने के लिए कहा जा रहा है। इस बारे में विष्णु प्रसाद ने चार बार जनसुनवाई में शिकायत की। मामले की जानकारी एलडीएम के पास भी पहुंची। उन्होंने भी 2 बार इस मामले की जांच की।

समझौते के लिए बना रहे दबाव
विष्णु प्रसाद ने आरोप लगाया कि उस पर बैंक के मैनेजर और एजेंट समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। अधिकारियों की जांच के बाद भी विष्णु प्रसाद की समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ। ऐसे में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान विष्णु प्रसाद अपने साथ बोतल में पेट्रोल भर कर ले गया। जैसे ही अधिकारियों की नजर विष्णु प्रसाद के साथ लाई बोतल पर पड़ी तत्काल यहां पर उपस्थित गार्ड, एसडीएम और पीआरओ ने मिलकर उसे बोतल छीन ली। इसके बाद एसडीएम ने विष्णु प्रसाद को अपने कक्ष में ले जाकर मामले की विस्तृत जानकारी लेकर उसके बयान दजज़् किए। इस मामले में एसडीएम ने अंतव्यवसाई विभाग के अधिकारी एवं एलडीएम से भी चर्चा की।