
loan,Post Office,banking facilities,
शाजापुर. विभिन्न शासकीय अद्धशासकीय बैंक की तर्ज पर अब पोस्ट ऑफिस में भी लोगों को विभिन्न हाईटेक सुविधाएं मिलने लगेंगी। पहले पोस्ट ऑफिस से चिट्ठी, पत्र और डाक पहुचाने का काम ही प्रमुख माना जाता था। लेकिन अब डॉक घर में चेकबुक, करंट अकाउंट, आरटीजीएस, नेट बैंकिंग, लोन सहित अन्य बैंक की तरह ही लेन-देन की सुविधा मिल जाएगी। इसके लिए देश की ६५० शाखाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी एक साथ २१ अगस्त को ऑनलाइन शुभारंभ करने वाले थे। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद ७ दिवसीय राजकीय शोक के चलते हाईटेक शुभारंभ स्थगित कर दिया गया। जो अब १ सितंबर को होगा।
इस योजना का लाभ मिलने से खाता धारक अब डिजिटल तरीके से राशि मोबाइल, लैपटाप से ट्रांसफार कर सकेंगे। खाता धारकों को आरटीजीएस से लेकर नेट बैंकिंग की सुविधा मिल जाएगी। डाकघर के बचत खातों को भी नियमानुसार बैंक से लिंक किया जाएगा, इसके बाद जिले की करीब डेढ़ लाख ग्राहक हाईटेक सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
शुभारंभ की तैयारी चल रही है
पोस्ट मास्टर एसएन झा ने बताया कि शुभारंभ को लेकर शहर के नईसड़क स्थित मुख्य डाकघर में बैंक खोले जाने के लिए पूरा सेटअप तैयार कर लिया गया है। बैंक के लिए ही भवन, स्ट्रक्चर, स्टॉफ की नियुक्ति हो चुकी है। तारीख आगे बढऩे के बाद अब १ सितंबर को इस हाईटेक बैंक का देश की अन्य जगहों के साथ शुभारंभ होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का पूरा कामकाज बैंक की ही तरह होगा। बैंक खुलने के बाद सरकार की ओर से हितग्राहियों को मिलने वाली सब्सिडी भी खाते में आ सकेगी। जिन योजनाओं का पैसा चेक से आता है वह भी डिजिटल सिस्टम से खातों में चला जाएगा। यहां एक बार में 1 लाख रुपए तक जमा कराए जा सकेंगे। पोस्ट पेमेंट बैंक के अकाउंट से बैंको की भांति ही लेन-देन किए जा सकेंगे।
ये सुविधाएं मिलेंगी
जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों को एटीएम कार्ड, चैक बुक, ड्राफ्ट व ऋण सुविधा आदि की सुविधा दी जाएगी। वहीं डाकघर के बचत खातों को भी इस बैंक से नियमानुसार लिंकअप किया जाएगा। जिले में करीब डेढ़ लाख डाकघर ग्राहक हैं, जब यह भी सब जुड़ जाएंगे तो बैंक का नेटवर्क सबसे बड़ा हो जाएगा। डाकघर के खाता धारक भी हाईटेक सुविधा का लाभ उठा सकेंगें।
जिले में चार स्थानों पर मिलेगा लाभ : शुरुआत में जिले के चार स्थानों पर डाक घर में हाईटेक बैंक का लाभ मिलेगा। इसके लिए ४ पाइंट बनाए गए हैं। शुरुआत में नईसड़क स्थित मुख्य डाकघर, महूपुरा स्थित टाऊन शाखा, भरड़ शाखा और दुपाड़ा में बैंकिंग कार्य शुरू होगा।
जिले में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा मिलने वाली है। जिसका शुभारंभ मंगलवार को होने वाला था, लेकिन राजकीय शोक के चलते अब १ सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन शुभारंभ किया जाएगा। इस हाईटेक व्यवस्था से खाताधारकों को काफी लाभ मिलेगा।
एनएन झा, पोस्ट मास्टर मुख्य डाकघर
Published on:
22 Aug 2018 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
