
शहर में दिखा घाटी सा नजारा, 4 डिग्री कम हुआ दिन का तापमान
शाजापुर.
मौसम के सर्द होते मिजाज से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार को आसमान पर जहां बादल छाए रहे तो दिनभर चली 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। महज कुछ देर के लिए सूर्य नारायण के दर्शन जरुर हुए, लेकिन इसके बाद शहर में दिनभर घाटी सा नजारा देखने को मिला। यह सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है और साल के पहले या दूसरे दिन बारीश या ओलावृष्टि की भी संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन कोल्ड डे बताए है। दिन का तापमान भी ४ डिग्री घटकर २० डिग्री पर पहुंच गया। इधर सर्दी से बचने के लिए लोग दिनभर गर्म कपड़ों में नजर आए वहीं अनेक जगहों पर अलाव भी जलते रहे।
मंगलवार को साल का अंतिम दिन सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे और सर्द हवाओं ने डेरा डाल दिया। जिसके चलते लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली। हाईवे पर तो वाहन चालकों को दिनभर हेडलाईट जलाकर आवागमन करना पड़ा और दिनभर कोहरे सा नजारा दिखाई दिया। मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि आगामी दो तीन दिन मौसम इसी तरह का बना रहेगा।
आज या कल हो सकती है बारिश या ओलावृष्टि
मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण मौसम सर्द हुआ है जो आगामी दो से तीन दिन ऐसा ही रहेगा। आसमान पर छाए बादलों के बरसने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान हल्की या तेज बारिश भी हो सकती है और यदि हवाओं का दौर ऐसा ही चलता रहा तो ओलावृष्टि के भी आसार बन रहे हैं। क्योंकि सर्द हवाओं की गति और भी बढ़ सकती है।
इसलिए दिनभर रहा कोल्ड डे
शहर में दिनभर कोल्ड डे भी रहा। मौसम पर्यवेक्षक धनोतिया के मुताबिक यदि तापमान 20 डिग्री से कम होता है और 8 किमी की गति से सर्द हवाएं चलती है तो ऐसे में उक्त क्षेत्र को कोल्ड डे कहा जाता है। मंगलवार को शहर के मौसम के यही हाल थे। इस दिन शहर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री से घटकर 20 डिग्री पर जा पहुंचा और धूप भी नदारद रही। उन्होंने बताया कि सीरियल कोल्ड डे की भी संभावना बन रही है। क्योंकि शहर का मौसम दो से तीन दिन ऐसा ही बने रहने की संभावना है। ऐसे में यदि तापमान 20 से कम होता है और 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी हवाएं चलती हैं तो ऐसे हालात को सीरियल कोल्ड डे कहा जाता है।
Published on:
31 Dec 2019 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
