
पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से शहर का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ
शाजापुर. पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से शहर का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। झुलसा देने वाली इस गर्मी में लोगों के कंठ सूख रहे हैं, शहर में आने वाले लोगों को प्यासे कंठ लेकर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। लेकिन बेपरवाह नगर पालिका ने अब तक सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ नहीं खोले हैं। शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर नगर पालिका द्वारा प्याऊ खोले जाते हैं, लेकिन इस बार गर्मीचरम पर पहुंचने के बाद भी प्याऊ के कोई ठिकाने नहीं है।
अपै्रल माह में शादी-ब्याह की धूम मची हुई है। इसको लेकर बाजारों में ग्रामीण ग्राहकों की जमकर भीड़ उमड़ रही है। शहर में सैकड़ों गांवों के लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। इन लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीण होटलों में जाकर अपनी प्यास बुझाते हैं। लेकिन प्याऊ के अभाव में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। शहर के सोमवारिया बाजार में जिला सहकारी मर्यादित बैंक शाखा द्वारा बैंक के बाहर लगा प्याऊ चालू है, जहां लोग को पानी की सुविधा मिलती है। यह प्याऊ बारह माह चालू रहता है।
इन स्थानों पर लगते हैं प्याऊ : नगर पालिका द्वारा शहर के आजाद चौक, मीरकला बादशाही रोड़, गिरवर रोड, बस स्टैंड हाइवे पर, महूपुरा, धोबी चौराहा सहित अन्य जगह पर हर साल प्याऊ खोले जाते हैं। इस बार ये जगह खाली पड़ी हुई है। नगर पालिका ने प्याऊ के लिए अभी तक कोई तैयारी नहीं की है।
नपा अध्यक्ष से की प्याऊ खोलने की मांग
गर्मी में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन लोगों को प्यास मारे बुरा हाल हो जाता है। लेकिन शहर में एक भी प्याऊ नगर पालिका द्वारा नहीं खोले गए हैं। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष शीतल भट्ट से शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ खोलने की मांग की है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता याकूब खान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा वर्मा, जहिर खान बिट्टा, मनोज रिणवा, रमेशचंद्र केम, मजीद शाह, गुफरान मंसूरी नरेंद्रसिंह आदि ने मांग की हैकि जल्द से जल्द शहर में प्याऊ खोला जाए।
प्राइवेट बस स्टैंड पर नहीं पानी की व्यवस्था
गड्ढे में बना प्राइवेट बस स्टैंड को मेले के दुकाने लगाने के लिए खाली कराया गया था। जिसकी दुकानें अभी भी लगी हुई है। यहां से ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाली मैजिक टेम्पो का संचालन होता है। लेकिन नगर पालिका ने यहां भी यात्रियों के लिए पानी की कोईव्यवस्था नहीं की है। जिससे यात्रियों को पानी के लिए भटकना पड़ता है।
सार्वजनिक पर प्याऊ लगाने की तैयारी की जा रही है।जल्द ही शहर के प्रमुख चौराहों पर व सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ का शुभारंभ होगा।
- भूपेंद्रकुमार दीक्षित, सीएमओ
Published on:
08 Apr 2018 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
