13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक से जा रहे थे और रास्तें में हो गया अपहरण

पुलिस ने रात में ही छुड़ाया बंधकों को, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Were going by bike and got kidnapped on the way

बाइक से जा रहे थे और रास्तें में हो गया अपहरण

शाजापुर.

पत्नी के घर नहीं आने से नाराज होकर पति ने अपने पिता, दो भाई सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर पत्नी के जीजा और उसके साथी का मंगलवार देर शाम अपहरण कर लिया। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने पड़ताल शुरू की। इसमें सूचना मिलने पर मंगलवार-बुधवार की रात में ही पुलिस सीधे आरोपियों के गांव पहुंची और दोनों बंधकों को छुड़ा लिया। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। बुधवार को चारों अपहरणकर्ताओं को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी अवधेशकुमार शेषा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम धिनका निवासी पुरुषोत्तम पिता नंदकिशोर बैरागी अपने साथी कालूसिंह पिता भेरूसिंह के साथ दो पहिया वाहन पर सवार होकर मंगलवार को ग्राम सादनखेड़ी से अपने गांव धिनका जा रहा था। इसी दौरान रास्तें में शाम करीब साढ़े 6 बजे एक अन्य दो पहिया वाहन पर सवार होकर आए लोगों ने इनके वाहन को रुकवाया। तभी पीछे से एक चार पहिया वाहन में सवार होकर कुछ और लोग यहां पहुंच गए। सभी ने मिलकर पुरुषोत्तम और कालूसिंह को जबरदस्ती चार पहिया वाहन में बैठा लिया और अपने साथ ले गए। वहीं जिस वाहन से पुरुषोत्तम और कालूसिंह जा रहे थे उसे मौके पर ही छोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी शेषा ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को एक व्यक्ति ने देख लिया और इसकी सूचना थाने पर दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो पता लगा कि दोनों का अपहरण हुआ है। जानकारी जुटाकर ग्राम धिनका पहुंचे और पुरुषोत्तम के परिजनों से इस मामले में पूछताछ की। पूछताछ में पुरुषोत्तम के परिजनों ने बताया कि पुरुषोत्तम की पत्नी की बहन लंबे समय से अपने ससुराल ग्राम भीमपुरा थाना अकोदिया नहीं जा रही है। ऐसे में उसके ससुराल पक्ष के लोग पुरुषोत्तम पर अपनी पत्नी की बहन को भडक़ाने का शक करते हैं।

पुलिस का दल बनाकर सीधे पहुंचे भीमपुरा
परिजनों के शंका जाहिर करने के बाद थाना प्रभारी शेषा ने इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव को दी। पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव के निर्देशन में मो. बड़ोदिया थाने से मंगलवार देर रात को ही थाना प्रभारी शेषा के नेतृत्व में पुलिस दल बंधकों की तलाश में अकोदिया पहुंच गया। इस पुलिस दल ने अकोदिया थाने से एक प्रधान आरक्षक को अपने साथ लिया और सीधे ग्राम भीमपुरा पहुंचकर दबिश दी। ग्राम भीमपुरा में आरोपियों ने पुरुषोत्तम और कालूसिंह को बांधकर रखा हुआ था। पुलिस ने रात में ही दोनों बंधकों को छुड़ा लिया। वहीं मौके से पुलिस ने पुरुषोत्म की पत्नी की बहन के ससूर नारायणदास पिता कन्हैयालाल, उसके पति संजय और उसके दो भाई दिनेश व राहुल को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शेषा ने बताया कि चारों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड की मांग की गई। इस पर न्यायालय ने चारों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस दल ने की रही आरोपियों को पकडऩे में मुख्य भूमिका
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दोनों अपहर्ताओं को सकुशल छुड़ाने और चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में मो. बड़ोदिया थाना प्रभारी शेषा, एसआइ दीपक धुर्वे, आरक्षक दीपक शर्मा, आरक्षक देवीसिंह, आरक्षक सुभाष दांगी, सैनिक रामसिंह और अकोदिया थाने के प्रधान आरक्षक गंगाराम का विशेष सहयोग रहा।