
नगरपालिका के पचोर रोड स्थित ट्रेंचिंग मैदान में कचरे के बीच एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
शुजालपुर. नगरपालिका के पचोर रोड स्थित ट्रेंचिंग मैदान में कचरे के बीच एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
शनिवार की सुबह ट्रेंचिंग मैदान में कचरा एकत्रित करने वाले सूर्या नामक युवक ने कचरे के बीच पन्नी में लपटा शव देखा। सूचना नपा कर्मचारियों को दी गई। इस पर जानकारी पुलिस तक पहुंची। घटनास्थल और शिशु की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टïाय पुलिस शिशु का जन्म 24 घंटे के अंदर ही होना मान रही है। साथ ही प्रसूति अस्पताल में नहीं होना मान रही है। जिस पन्नी में नवजात का शव रखकर कचरे के बीच फेंका गया वह पन्नी भी कचरे में लगी आग के कारण जल गई। हालांकि शव सुरक्षित मिला। पुलिस ने चिकित्सकों की पैनल से नवजात के शव का परीक्षण कराया तथा मर्ग कायम कर जांच में लिया।
अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
कालापीपल. पुलिस ने ग्राम कोठड़ी से एक चारपहिया से 56 लीटर अंग्रेजी व देसी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चुनावों को देखते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। कालापीपल थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति को कोठड़ी में चारपहिया से अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीम गठित कर मौके पर पहुंचे व छानबीन शुरू की। यहां वाहन क्रमांक आरजे 20 यूबी 0075 दिखी। इसे रोका तो एक आरोपी कैलाश पिता नर्बदाप्रसाद निवासी कोठड़ी भाग गया। चालक जीवन (२२) पिता नर्बत पूरबिया पकड़ा गया। तलाशी लेने पर वाहन में 56 लीटर अंग्रेजी व देसी शराब मिली।
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है। कैलाश के विरुद्ध अवैध शराब सहित अन्य कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, उपनिरीक्षक केसर राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक टीएस धोलिया, वीपी शर्मा, प्रआ धनपाल, आरक्षक वेदप्रकाश परमार, देवेंद्र सिंह की भूमिका रही।
Published on:
28 Oct 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
