
शाजापुर. एमपी के शाजापुर में एक चौंकानेवाली वारदात हुई। एक युवक ने रात में पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने भाई को बुलाकर हत्या का राज भी बता दिया। इधर पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर के बेरछा रोड पर मुल्लाखेड़ी में रहनेवाले 36 साल के रईस खां ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया कि रात में उसके छोटे भाई मुबारिक ने फोन कर उसे बुलाया, जब रईस बाहर निकला तो मुबारिक ने बताया कि उसने चाकू से पत्नी अंजुम बी की हत्या कर दी है। भाई ने जब कमरे में शव देखा तो वो चकरा गया। इसके बाद उसने आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आरोपी पति को पकड़ थाने लाई।
रईस ने बताया कि कमरे में अंजुमबी की लाश पड़ी थी और उसके पेट में बड़ा सा चाकू लगा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपी पति मुबारिक खां ने बताया कि पत्नी उसे कुछ भी उल्टा-सीधा बोल देती थी। इस कारण से वो नाराज था। आधी रात को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। गुस्से में उसने चाकू से पत्नी की हत्या कर दी।
इधर घटना की जानकारी लगने पर गांव में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कोतवाली शाजापुर के थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि मुल्लाखेड़ी में पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी है। पारिवारिक विवाद में हत्या करनेवाले आरोपी पति को पकड़ लिया है।
Published on:
06 May 2023 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
