
शामली. दुनियाभर में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस देशभर में पैर पसारना शुरू कर दिया। इस बीच कोरोना वायरस के चलते भारत में जगह-जगह लॉकडाउन किया गया हैं। इस दरम्यान बेंगलुरु में बाल काटने का काम कर रहा युवक अपने घर पहुंचने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर युवक ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई। युवक की प्राथमिक जांच में बुखार, नजला, खासी वगैरा नेगेटिव आई है। इसके बाद युवक को घर पर रहने की हिदायत दी गई है।
कोरोना संक्रमण ने चीन सहित अन्य देशों में तबाही मचा रखी है। इसके साथ ही अब देशभर में भी कोरोना के मरीज देखने को मिल रहे हैं। इसी दरम्यान बेंगलुरु में बाल काटने का कर रहा युवक कैराना नगर के मोहल्ला गुंबद स्थित अपने घर पहुंचा। युवक ने बताया कि उसकी बेंगलुरु के सीमाको इलाके में सलमान हेयर सैलून की दुकान है, क्योंकि बेंगलुरु में कोरोना वायरस के चलते छुट्टी कर दी गई। इसलिए वह देर रात अपने घर लौट आया। इसके बाद युवक अपने परिजनों के साथ कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने पहुंचा। यहां डॉक्टर विकास कुमार और डॉ मोहम्मद अली ने युवक को बुखार, नजला, खासी की जांच की, जिसमें युवक को नजला खांसी और बुखार नहीं मिला। डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि युवक पिछले दिनों बेंगलुरु से आया है, जिसे पुलिस अपनी हिरासत में लेकर हॉस्पिटल आई थी। फिलहाल, युवक को 14 दिन के लिए घर पर रहने की हिदायत दी गई है।
Published on:
23 Mar 2020 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
