21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कोरोना के एक संदिग्ध ने सुसाइड कर दे दी जान

क्वारंटीन वार्ड में आत्महत्या से प्रशान में मचा हड़कंप मौके पर पहुंचर डीएम और एसपी ने लिया जायजा घटना की जांच के लिए टीम गठित

less than 1 minute read
Google source verification
quarantine

,

शामली. उत्तर प्रदेश के शामली में क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने सुसाइड कर लिया है। वहीं, मरीज के सुसाइड करने की सूचना पर आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डीएम ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है। गौरतलब है कि मरीज में कोरोना के जैसे लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे जिला अस्पताल में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में भर्ती किया था। इस बीच गुरुवार सुबह संदिग्ध मरीज ने अस्पताल में सुसाइड कर लिया।

यह भी पढ़ें: तब्लीगी मरकज के साथ आया दारुल उलूम देवबंद, मीडिया के रवैये पर दिया बड़ा बयान

दरसल, 31 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में भर्ती किया था। इस मामले में विस्तार से जामकारी देते हुए डीएम जसजीत कौर ने बताया कि संदिग्ध मरीज में कोरोना वायरस जैसे कुछ लक्षण देखने को मिले थे। लिहाजा, एहतियात के दौर पर उसे क्वारंटीन कर 31 मार्च को ही उसके सैंपल जांच के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। हालांकि, अभी उसकी जांच रिपोर्ट अभी तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पाई है। इससे पहले ही गुरुवार सुबह संदिग्ध मरीज ने जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएम
जसजीत कौर और एसपी विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। इस मौके पर डीएम ने बताया कि घटना की जांच के लिए टीम गठित कर जांच बैठा दी गई है। वहीं जांच रिपोर्ट आने के दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।