
cctv
शामली (Shamli news) सहारनपुर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए आराेपी काे अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि शामली पुलिस ( shamli police) की हिरासत से एक आरोपी फरार हाे गया। पुलिस हिरासत में लिए गए आराेपी काे लेकर थाने जा रही थी। रास्ते में पुलिस काे चकमा देकर आराेपी फरार हाे गया। इस दाैरान पूरा घटनाक्रम सीटीवी कैमरा में रिकार्ड भी हाे गया।
मामला शामली ( Shamli) के कांधला थाना क्षेत्र के मयूर तिराहे का है। यहां पर मारपीट के मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने मारपीट के मामले में मोहल्ला खेल निवासी एक युवक काे हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी को अपनी जीप में बैठाकर थाने लेकर जा रही थी। अभी पुलिस कुछ दूर ही पहुंची थी आराेपी युवक फिल्मी अंदाज में पुलिस की जीप से कूदकर फरार हाे गया।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस को चकमा देकर भागते हुए आरोपी का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आस-पास के इलाकों ने चेकिंग चल रही है। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों काे अपने-अपने क्षेत्रों चेकिंग के आदेश दिए हैं। फरार हुए युवक की तलाश की जा रही है लेकिन उसका काेई सुराग अभी तक नहीं लग पाया है।
Updated on:
02 Jul 2020 08:38 pm
Published on:
02 Jul 2020 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
