
कांवड़ यात्रा के दौरान बीडीओ और सभासद के बीच संघर्ष, तभी पहुंच गए बीजेपी कार्यकर्ता
शामली। शामली शहर के शिव चौक पर कावड़ यात्रा ( Kanwar Yatra ) के दौरान साइड लगने को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। संघर्ष में भाजपा समर्थित सभासद और बीडीओ के बीच मारपीट हुई है। शामली में बीडीओ और बीजेपी सभासद के बीच जमकर मारपीट और संघर्ष हो गया। ये विवाद उस वक्त बढ़ गया जब भाजपा समर्थित सभासद के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बीडीओ की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान दोनों और से जमकर हंगामा हुआ।
दरअसल घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक की है, जहां कांवड़ यात्रा चल रही थी। इस बीच बाजार से सब्जी खरीद कर वापस लौट रहे कार सवार बीडीओ सुशील कुमार की गाड़ी में भाजपा समर्थित सभासद राजीव के स्कूटर की साइड लग गई। जिसके बाद बीडीओ ने सभासद की थप्पड़ों से पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें :
पिटाई के बाद सभासद समर्थित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शहर के शिव चौक पर पहुंच गए और बीडीओ की जमकर के पिटाई कर दी। पिटाई का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर शिव चौक पर ड्यूटी कर रहे सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल ने किसी तरह संघर्ष की घटना को शांत किया और बीडीओ को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। जहां सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और व्यापारी नेता भी पहुंच गए।
मामले में राजीव गोयल ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से जा रहे थे। तभी गाड़ी से जा रहे बीडीओं से स्कूटी टच हो गया। इसी बात को लेकर उन्होंने थप्पड़ मार दिया और बंदूक दिखा दिया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि सभासद राजीव की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने भाजपा समर्थित सभासद राजीव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। भीड़ की ओर से पिटाई किए जाने को इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ झड़प हुई है।
ये भी पढ़ें :
Published on:
23 Jul 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
