scriptCM YOGI के कार्यक्रम के लिए सैकड़ों बीघा फसल पर चलाया ट्रैक्टर, किसानों ने दी आत्मदाह चेतावनी | crop was destroyed before cm yogi program | Patrika News
शामली

CM YOGI के कार्यक्रम के लिए सैकड़ों बीघा फसल पर चलाया ट्रैक्टर, किसानों ने दी आत्मदाह चेतावनी

Highlights
. यूपी के सीएम योगी 270 करोड रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास. कार्यक्रम स्थल के पास किसानों की सैकड़ों बीघा फसल का हुआ नुकसान. बिना नोटिस के अफसरों ने उनकी खड़ी फसल की बर्बाद

शामलीMar 01, 2020 / 11:42 am

virendra sharma

kissan.png
शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 270 करोड रुपए की परियोजनाओं का रविवार को शिलान्यास करेंगे। सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में पुलिस और प्रशासन के अफसर तैयारी में जुट गए हैं। कार्यक्रम स्थल के पास किसानों की सैकड़ों बीघा फसल का नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने उनकी खड़ी गेंहू व गन्ने की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। फसल का नुकसान होने के बाद किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगे हैं। किसानों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी बर्बाद की गई फसल का उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो वे आत्मदाह करेंगे।
शामली पुलिस ऑफिस के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल बना गया है। जिसको लेकर के पूरी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। ठीक उसी की बराबर में किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल को भी सीएम योगी के कार्यक्रम के चलते बर्बाद कर दिया गया है। किसानों का कहना है कि कार्यक्रम की तैयारी के चलते उनकी फसल को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने खराब कर दिया है। फसल खराब होने के बाद रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है। किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द ही बर्बाद की गई फसल का मुआवजा नहीं दिया गया तो वह आत्मादाह करेंगे। किसानों का कहना है कि वह इस भूमि पर आजादी के समय से खेती करते आ रहे है।
सैकड़ो ऐसे किसान परिवार है, जिनकी रोजी रोटी इसी फसल से चलती है। किसानों की माने तो उन्होंने 1933 में इस जमीन को मोटी रकम देकर लिया था, लेकिन अब प्रशासन ने उस जमीन को लीज पर बताकर खाली करा दिया है। अब किसान भुखमरी की कगार पर है और शामली प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे है। किसान प्रमोद कुमार, रामदयाल पटवारी, ईश्वर सिंह, बसंत सलेक सहित रामप्रसाद, सुभाष सहित सैकड़ों की संख्या में किसान तरस्त है। वहीं किसानों ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा से भी मुलाकात की। किसानों ने कहा कि इन्हें बर्बाद की गई फसल का मुआवजा दिलाया जाए। गन्ना मंत्री सुरेश राणा का कहना है कि किसानों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो