शामली।कैराना लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में कल 11 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर आज शामली जिले से 1001 पोलिंग पार्टियां नवीन मंडी स्थल से रवाना की गई। इस बार जिला प्रशासन में चुनाव को लेकर पूरी तरह से व्यवस्थित व्यवस्था कराई है। जिससे किसी भी पोलिंग पार्टी को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि व्यवस्थित तरीके से कार्य चल रहा है।हमें उम्मीद है कि 12:00 बजे तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदान स्थल गंतव्य की ओर रवाना कर दी जाएगी।उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बताया कि जो पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है, उनके साथ सुरक्षा बल सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को भेजा जा रहा है। इसके अलावा उनके मोबाइल में एक ऐप भी डाउनलोड कराया गया, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेक कराई जा सके कि ईवीएम मशीन किस रूट से, किस जगह पर जा रही है।इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से सभी ट्रेक किया जा रहा है।