18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसी चलाकर सो गया डॉक्टर, दो नवजातों की ठंड लगने से हुई मौत

शामली में एक डॉक्टर की लापरवाही के चलते दो नवजात बच्चों की मौत हो गई। दरअसल रात में डॉक्टर पंखा और एसी चलाकर सो गया। जिससे ठंड लगने से मशीन में रखे नवजातों ने दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Doctor fell asleep while AC was on two newborns died due to cold

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

उत्तर प्रदेश के शामली में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते दो नवजात बच्चों की मौत हो गई। जब परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया। जांच पड़ताल के दौरान क्लीनिक अवैध रूप से भी चलता पाया गया।


दरअसल, कैराना नगर का है। जहां अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक में रविवार की सुबह दो नवजात बच्चों की मौत हो गई। लापरवाही से हुई मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। एक ही दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग-अलग समय पर दो बच्चों ने जन्म लिया। दोनों को मशीन में रखा गया था। इस दौरान डॉक्टर ने रात में एसी चलाकर सो गया। जिस कारण दोनों बच्चों की ठंड से जान चली गई।
आरोपी काफी दिनों से ये हॉस्पिटल चला रहा है, कई बार शिकायतें हुई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।