
train
शामली। पिछले कई वर्षो से दिल्ली-शामली रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की आस लगाए बैठे लोगों को जल्द की इलैक्ट्रिक ट्रेनों को तोहफा मिलने जा रहा है। शनिवार को शामली रेलवे स्टेशन पर विद्युत पोल लगाने तथा विद्युत लाईन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। उत्तर रेलवे ने इस रेलमार्ग पर अधिक ऊंचाई वाले वाहनों के हाईटेंशन करंट के कारण गुजरने पर चेतावनी जारी कर दी है, ताकि कोई वाहन तारों में उलझ न सके।
दरअसल रेलमंत्री सुरेश प्रभू ने वर्ष 2015 के रेल बजट में दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण और दोहरीकरण की घोषणा की थी। इन परियोजनाओं का शिलान्यास तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने नानौता में किया था। कई बार निर्माण एजेंसी के बीच में चले जाने के कारण विद्युतीकरण कार्य में विलंब होता रहा। इस वर्ष एक जनवरी से खेकड़ा में विद्युतीकरण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते लोनी से शामली तक पोल लगाने का काम पूरा नही हो सका था। अब जल्द ही पोल लगाने का काम खत्म करके लाइन खींचने का कार्य शुरू हो जायेगा।
शनिवार को शामली रेलवे स्टेशन पर गडढे खोदकर विद्युत पोल लगाने तथा विद्युत लाईन बिछाने के लिए बोर्ड लगाने शुरू कर दिए है। बताया जाता है कि जल्द की पहले चरण में दिल्ली से बडौत तक इलैक्ट्रिक ट्रेन शुरू होगी, जबकि द्वितीय चरण में शामली जनपद तक विद्युत ट्रेनों को शुरू कर दिया जायेगा।
Updated on:
11 Oct 2020 10:08 am
Published on:
11 Oct 2020 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
