
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली. गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के रोने के बाद अब वेस्ट यूपी में पंचायतों का दौर शुरू हो गया है। पहले मुजफ्फरनगर फिर बागपत और अब शामली में पांच फरवरी को किसानों की महापंचायत का ऐलान किया गया है। यह महा पंचायत गांव भैंसवाल में आयोजित की जाएगी। महापंचायत से पहले गांव भैंसवाल में किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महापंचायत करने का निर्णय लिया गया। महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मुख्य रूप से शामिल होंगे।
शामली जनपद के गांव भैंसवाल में किसानों की एक बैठक सपा नेता सुधीर पवार के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। बैठक में कृषि कानूनों को लेकर के विचार विमर्श किया गया और गाजीपुर में चल रहे आंदोलन को पुलिस द्वारा समाप्त करने की साजिश को लेकर आगामी 5 फरवरी को शामली में महापंचायत करने का निर्णय लिया गया। बताया गया है कि महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मुख्य रूप से शामिल होंगे।
बैठक में आगामी 5 फरवरी को गांव भैंसवाल में होने वाली किसानों की महापंचायत को लेकर के सभी ने अपने विचार रखे। महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई है। सपा नेता सुधीर पवार ने बताया कि आगामी 5 फरवरी को राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में किसानों की महापंचायत का आयोजन शामली में किया जाएगा, जिसमें भारी संख्या में किसान पहुंचेंगे। इस दौरान कृषि कानून सहित तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए फैसला लिया जाएगा।
Published on:
01 Feb 2021 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
