
शामली. कैराना रोड पर चलती कार की पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद कार में आग लग गई। इस दौरान कार में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ीआल निवासी विकास रात के वक्त अपने जीजा सोनू के साथ कार में सवार होकर शहर के झिंझाना रोड पर किसी कार्य से जा रहा था। जैसे ही वह झिंझाना रोड नहर पुल के नजदीक पहुंचा तो तेज गति से आ रहे एक पिकअप गाड़ी ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार असंतुलित होकर सड़क किनारे जा गिरी और कार में अचानक से भीषण आग लग गई।
कार सवार जीजा-साले ने किसी तरह कूदकर के अपनी जान बचाई। वहीं, हादसे के बाद पिकअप गाड़ी चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हादसे में घायल एक युवक को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
29 Sept 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
