23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार और पिकअप की टक्कर से लगी भीषण आग, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

कार सवारों ने कूदकर बचाई जान एक युवक हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू

less than 1 minute read
Google source verification
fire.png

शामली. कैराना रोड पर चलती कार की पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद कार में आग लग गई। इस दौरान कार में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले सरकार हर व्यक्ति के इस खाते में डालेगी इतना पैसा, ऐसे करें चेक

आपको बता दें कि कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ीआल निवासी विकास रात के वक्त अपने जीजा सोनू के साथ कार में सवार होकर शहर के झिंझाना रोड पर किसी कार्य से जा रहा था। जैसे ही वह झिंझाना रोड नहर पुल के नजदीक पहुंचा तो तेज गति से आ रहे एक पिकअप गाड़ी ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार असंतुलित होकर सड़क किनारे जा गिरी और कार में अचानक से भीषण आग लग गई।

यह भी पढ़ें: 'सलमान खान का बाउंसर' जब कपड़े उतार कर निकला सड़क पर तो दिखा ऐला नजारा

कार सवार जीजा-साले ने किसी तरह कूदकर के अपनी जान बचाई। वहीं, हादसे के बाद पिकअप गाड़ी चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हादसे में घायल एक युवक को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।