
Video: घर से खेत में गया इस हाल में मिला पूर्व प्रधान, देखकर कांप गर्इ सभी की रूह
शामली।शामली जनपद में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, शामली जनपद में बीते 4 दिनो के भीतर हत्या की यह तीसरी वारदात देखने को मिली है।शामली में अपराध का आलम यह है कि कही पर पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी जाती हैं।तो कही अज्ञात बदमाश हत्या कर फरार हो जाते है। यही वजह है कि देर रात गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पूर्व प्रधान की गला रेतकर हत्या कर दी गर्इ है। अज्ञात बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
घर से खेत में गया था किसान नहीं लौटने पर पहुंचा था परिवार
दरअसल आपको बता दे की वारदात जनपद शामली के गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र के गांव पेलखा कि है जहां देर रात अज्ञात बदमाशों ने गांव के पूर्व प्रधान योगेन्द्र सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान योगेन्द्र घर से खेत पर काम करने के लिए गया था। जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो योगेन्द्र सिंह का शव खेत के पास ट्यूबेल पर पड़ा मिला। बदमाशों ने योगेंद्र का गला रेत रखा था। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिछले चार दिनों में तीसरी हत्या, सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
अपराध का ग्राफ पिछले 4 दिनो से बढ़ता जा रहा है। हत्या की यह तीसरी वारदात शामली पुलिस के लिए चुनौती है। 3 दिन पूर्व पुलिस कस्टडी में हुई युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं कर पार्इ थी। इसके अगले ही दिन बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भंदौडा मे एक वृद्ध किसान की हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया। इसमें भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है और अब पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।
Published on:
30 Nov 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
