scriptUP TET देकर निकली लड़कियों ने बताई इस बार पेपर की कहानी, कितना सरल और कितना कठिन | girls told story of UP TET paper after tet exam | Patrika News
शामली

UP TET देकर निकली लड़कियों ने बताई इस बार पेपर की कहानी, कितना सरल और कितना कठिन

यूपी में 28 नवंबर को होने वाला यूपी टेट का पेपर लीक हो गया था। जिसमें लाखों अभ्यर्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते यूपी सरकार ने यूपी टेट परीक्षा को आज 23 जनवरी को कराने का समय निर्धारित किया था। वही शामली जनपद में कुल 11441 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।

शामलीJan 23, 2022 / 04:41 pm

Dinesh Mishra

File Photo of UP TET

File Photo of UP TET

यूपी में 28 नवंबर को होने वाला यूपी टेट का पेपर लीक हो गया था। जिसमें लाखों अभ्यर्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते यूपी सरकार ने यूपी टेट परीक्षा को आज 23 जनवरी को कराने का समय निर्धारित किया था। वही शामली जनपद में कुल 11441 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। जहाँ पर परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर आये छात्र- छात्राओं ने पूर्व की परीक्षा में आये पेपर को सरल और वर्तमान में दी गई परीक्षा को थोड़ा कठिन बताया है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 28 नवंबर को यूपी टेट परीक्षा कराने का समय निश्चित किया गया था। जिसमें पेपर शुरू होने से पहले ही यूपी टेट का पेपर लीक हो गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने पेपर सॉल्वर गैंग के 23 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया था। वही पेपर लीक होने के मामले में वर्तमान सरकार को विपक्ष पार्टियों का सामना भी करना पड़ा था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक करने वालों पर रासुका लगाने की बात भी कही थी। वही उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी टेट की परीक्षा कराने का समय 23 जनवरी निर्धारित किया था। जहाँ आज 23 जनवरी को यूपी टेट का पेपर देने के बाद छात्रों ने बताया कि पूर्व की परीक्षा में जो पेपर आया था वह थोड़ा सरल पेपर था लेकिन जो पेपर आज आया है वह थोड़ा कठिन आया है। वही पहले तो पेपर लीक होने से बड़ी दिक्कतें आई थी। लेकिन अब एक बार फिर आने जाने में पैसे और समय की बर्बादी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपीटेट परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुँचने के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त आने की सुविधा उपलब्ध कराई है लेकिन इस परीक्षा में प्राइवेट गाड़ियों से आने वाले लोगों को खुद का खर्च करके पेपर देने के लिए परीक्षा केंद्र पर आना पड़ रहा है। आपको बता दें कि शामली जनपद में 2 पालियों में परीक्षा कराई जा रही है। जिसमें पहली पाली में 6704 और दूसरी पाली में 4737 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। वही जनपद में टेट की परीक्षा देने वाले कुल परीक्षार्थीयो की संख्या 11441 है।

Hindi News / Shamli / UP TET देकर निकली लड़कियों ने बताई इस बार पेपर की कहानी, कितना सरल और कितना कठिन

ट्रेंडिंग वीडियो