25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

lockdown: नशे में धुत होकर घर में घुसा होमगार्ड और फिर जो हुआ

Highlights . कोतवाली एरिया के चौसाना-गंगारामपुर की घटना. नशे में धुत होमगार्ड को लगी चोटें

less than 1 minute read
Google source verification
home_1.png

शामली। कोतवाली एरिया के चौसाना-गंगारामपुर मार्ग स्थित एक घर में शनिवार देर रात एक होमगार्ड घर में घुस गया। आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है। घर में में घुसकर उसने जमकर हंगामा किया। होमगार्ड को लोगों ने पकड़ लिया। वर्दी देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार, चौसाना गंगा रामपुर मार्ग पर स्थित घर में शनिवार देर रात होमगार्ड एक घर में घुस गया। आरोप है कि उसने ग्रामीणों के साथ अभद्रता की और उसे जमकर लताड़ा। होमगार्ड दीवार फांदकर कर घर में घुसा और उसके नाक व हाथ पैरों में चोटें आई। पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। वहीं, ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आरोपी शनिवार सुबह से ही पुलिस चौकी में बैठकर शराब पी रहा था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौसाना पुलिस का कहना है कि होमगार्ड शामली थाना क्षेत्र में तैनात है। होमगार्ड की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार का कहना है कि होमगार्ड की तैनाती शामली कोतवाली में है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ युवक, जिले में अभी तक 1 की हो चुकी मौत, 10 हैं कोरोना पॉजिटिव