23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएएस की परीक्षा पास करने पर गांव पहुंची नमिता का भव्य स्वागत

आईएएस की परीक्षा पास करने का बाद लौटी नमिता का भव्य स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
shamli

ias

शामली। आईएएस बनने पर अपने पैतृक कस्बे पहुंची नमिता शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नागरिकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया। नमिता की आईएएस की परीक्षा में 145 रैंक आई है। नमिता वर्तमान में जीएसटी आफिस मुंबई में फाइनेंस मिनिस्ट्री में सीजीएल के द्वारा चयनित होकर जॉब कर रही है। नमिता के चयन से कस्बे में खुशी की लहर है। दरअसल आपको बता दे जनपद शामली के कस्बा एलम के मोहल्ला ब्रह्मपुरी निवासी चरण सिंह की पुत्री नमिता शर्मा ने वर्ष 2018 की सिविल सर्विसेज में 145 वी रैंक हासिल कर आईएएस कैडर प्राप्त किया। नमिता ने बीटेक करने के बाद पहले आईबीएम कंपनी में जॉब की, उसके बाद एसएससी के द्वारा जीएसटी मुंबई में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व चयनित होकर जॉब कर रही थी। वह दो वर्षों से ही सिविल सर्विसेज की तैयारी भी कर रही थी। नमिता ने दूसरे प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास की है। नमिता के पिता चरण सिंह दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर तैनात है, उसकी माँ पुष्पा देवी हाउस वाईफ है तथा उसका एक छोटा भाई संदीप कुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। उनको आज पैतृक कस्बे एलम में स्वागत किया, जिसमें कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा सम्मानित किया गया। नमिता शर्मा ने बताया की उनकी सफलता के पीछे उनके माता पिता का हाथ है। उन्होंने बताया की जो भी काम मेहनत व लगन से किया जाता है उसमें सफलता अवश्य मिलती है। हमे उससे हारना नही चाहिये बल्कि लगे रहना चाहिए, एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है।