31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरूख की गिरफ्तारी के बाद अब उसे शामली में शरण देने वाले इंटेलिजेंस की रडार पर

Highlights- लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस अब शाहरुख को पनाह देने वाले लोगों की तलाश में जुटी- दिल्ली पुलिस ने किया शामली बस स्टैंड से गिरफ्तारी का दावा- एसपी का दावा, शामली पुलिस से कोई मदद नहीं मांगी गई

2 min read
Google source verification

शामली

image

lokesh verma

Mar 04, 2020

shahrukh.jpg

,,

शामली. देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी शाहरुख की शामली में गिरफ्तारी के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। शाहरुख की शामली से गिरफ्तारी के बाद लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस अब उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जिन्होंने शाहरुख को शामली में पनाह दी थी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शाहरुख राणा की गिरफ्तारी का दावा शामली से किया है, जिसके बाद शामली में अब वे लोग इंटेलिजेंस टीम की रडार पर हैं।

यह भी पढ़ें- शामली से गिरफ्तार शाहरुख से पूछताछ करने दिल्ली जाएगी यूपी पुलिस की टीम, गिरफ्तारी ने खड़े किए कई सवाल

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर के हुई हिंसा के मुख्य आरोपी शाहरुख राणा को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शामली बस स्टैंड से गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस गिरफ्तारी के समय का कोई खुलासा नहीं किया है। शाहरुख राणा का दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल तस्वीर के आधार पर दिल्ली पुलिस ने शाहरुख राणा को हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया था, जिसके बाद से शाहरुख दिल्ली से फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस के लिए शाहरुख की गिरफ्तारी किसी चैलेंज से कम नहीं थी।

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि शाहरुख को शामली से गिरफ्तार किया गया है। जबकि शामली पुलिस का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ना ही दिल्ली पुलिस ने उनसे किसी तरह की मदद मांगी है और ना ही उन्हें दिल्ली पुलिस के आने की सूचना है। यानी के शामली पुलिस के इस बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा का मुख्य आरोपी शामली में शरण ले रहा था और शामली इंटेलिजेंस और पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगी। अब लोकल इंटेलिजेंस शाहरूख को शरण देने वालों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें- Alert: होली पर वेस्ट यूपी में हिंसा का इनपुट, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Story Loader