16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी की साइड लगने पर सड़क पर आपस में भिड़े लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Highlights: -घटना का वीडियो किसी युवक ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया -घटना सदर कोतवाली क्षेत्र से चंद कदमों की दूरी की है -सूचना के बाद भी पुलिस ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठायी

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-03-08_16-28-31.jpg

शामली। जनपद के सिटी कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास दो गाड़ियों की आपस मे साइड लगने को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट की यह घटना बीच सड़क पर हुई है। जिसमे दोनों पक्षों के बीच करीब 10 मिनट तक मारपीट होती रही। इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही। दिनदहाड़े मारपीट की घटना से रोड पर दोनों ओर जाम लग गया।

यह भी पढ़ें : दो गुटों की गैंगवार में इकलौता बेटा खोने के बाद एसएसपी से इंसाफ मांगने पहुंची मां हुई बेहोश

दरअसल, शामली जनपद के सदर कोतवाली इलाके में दो गुटों में लाइव मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घुसे चले। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास का बताया जा है। जहां पर कार की साइड लगने पर मामूली कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते दो युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर SSP का चला चाबूक, गिरोह बनाकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले चार किए निलंबित

घटना का वीडियो किसी युवक ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र से चंद कदमों की दूरी का है। सूचना के बाद भी पुलिस ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठायी और दोनों पक्षो ने सड़क पर जमकर उत्पाद मचाया। हंगामे के दौरान सड़क पर भीषण जाम लग गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतार सड़क पर लग गई। जहां से दोनों पक्षों को स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कराया।