
शामली। जनपद के सिटी कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास दो गाड़ियों की आपस मे साइड लगने को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट की यह घटना बीच सड़क पर हुई है। जिसमे दोनों पक्षों के बीच करीब 10 मिनट तक मारपीट होती रही। इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही। दिनदहाड़े मारपीट की घटना से रोड पर दोनों ओर जाम लग गया।
दरअसल, शामली जनपद के सदर कोतवाली इलाके में दो गुटों में लाइव मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घुसे चले। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास का बताया जा है। जहां पर कार की साइड लगने पर मामूली कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते दो युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
घटना का वीडियो किसी युवक ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र से चंद कदमों की दूरी का है। सूचना के बाद भी पुलिस ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठायी और दोनों पक्षो ने सड़क पर जमकर उत्पाद मचाया। हंगामे के दौरान सड़क पर भीषण जाम लग गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतार सड़क पर लग गई। जहां से दोनों पक्षों को स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कराया।
Updated on:
08 Mar 2020 04:31 pm
Published on:
08 Mar 2020 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
