
शहीद सतेंद्र
शामली। आतंकी हमले में शहीद जवान सतेंद्र का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अपने गांव पहुंचा ताे पूरे गांव में देशभक्ति की लहर सी दाैड़ पड़ी। नम आंखाें से लाेगाें ने भारत की माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा सतेंद्र तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए।
अमर शहीद सतेंद्र की अंतिम यात्रा में मानाें जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए तड़के ही पूरा गांव जग गया था। गांव के हर महिला पुरुष और बच्चे की आँखे आज शहीद सतेंद्र के पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने का इंतजार कर रही थी। सुबह करीबह 9 बजे जैसे ही गांव में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा ताे लाेगाें के कदम खुद ही अंतिम दर्शन के लिए दाैड़ पड़े। अंतिम दर्शन के उपरांत पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।
सतेंद्र ''किवाना'' काे तुम पर गर्व है
सतेंद्र के पैतृक गांव किवाना की गलियाें में आज दु:ख ताे लेकिन गांव के लाेगाें का सीना भी चाैड़ा हाे रहा है। गांव वालाें का कहना है कि आज पूरे गांव काे सतेंद्र गर्व है। अंतिम संस्कार में आस-पास के गांवाें से आए लाेगाें के अलावा सैन्य अफसर, पुलिस और प्रशासनिक अफसराें के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी माैजूद रहे।
Published on:
14 Jun 2019 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
